गाले: श्रीलंका के स्पिनर प्रभात जयसूर्या (prabath jayasuriya) ने आयरलैंड के खिलाफ गाले में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के अंतिम दिन शुक्रवार को 71 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। जयसूर्या ने अपने सातवें टेस्ट में 50 विकेट लेकर बतौर स्पिनर सबसे कम मैचों में 50 विकेट लेने का रिकॉर्ड तोड़ा है। जयसूर्या ने आयरिश बल्लेबाज पॉल स्टर्लिंग का विकेट लेकर वेस्टइंडीज के दिग्गज गेंदबाज अल्फ वेलेंटाइन को पीछे छोड़ इतिहास रच दिया।
ये भी पढ़ें..नक्सलियों के आईईडी ब्लास्ट में ग्रामीण की गई जान, जंगल में लकड़ी लेने गई थी महिला
31 वर्षीय जयसूर्या (prabath jayasuriya) टेस्ट प्रारूप में पदार्पण के बाद से ही शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने जुलाई 2022 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने पहले मैच में 177 रन देकर 12 विकेट लिए। जयसूर्या ने गाले में दूसरे टेस्ट में आयरलैंड की पहली पारी में 174 रन देकर पांच विकेट लिए, छठी बार उन्होंने एक पारी में पांच विकेट लिए। तीसरी बार एक मैच में 10 विकेट दर्ज करने के लिए उन्हें दूसरी पारी में केवल पांच विकेट चाहिए थे।
खेल
फीचर्ड