प्रदेश देश

जुलाई में होगा NTPC चतरा पावर प्लांट का ट्रायल, 1950 मेगावाट बिजली का होगा उत्पादन

NTPC-Bhilai-min

रांची: एनटीपीसी चतरा पावर प्लांट (Power Plant) का ट्रायल अब जुलाई में होगा। इसके पहले इस साल मार्च से प्लांट का ट्रायल किया जाना था, जिससे टाल दिया गया। प्लांट को विधिवत शुरू करने में भी समय लगेगा। क्योंकि, बिजली वितरण के लिए ट्रांसमिशन लाइन तैयार नहीं हुई है।

ये भी पढ़ें..टीम गहलोत में पड़ी दरार, अब खेल मंत्री अशोक चांदना ने...

पावर प्लांट के लिए चतरा से टंडवा तक संचरण लाइन का निर्माण किया जाना है। तकनीकी कारणों में निर्माण कार्य में समय लग रहा है। ऐसे में ट्रांसमिशन लाइन पूरा होते, प्लांट शुरू किया जायेगा। फिलहाल, प्लांट के लिए तीस किलोमीटर तक संचरण लाइन बनकर तैयार है। इस पावर प्लांट (Power Plant) में तीन यूनिट है, जहां से 1950 मेगावाट बिजली उत्पादन होना है। इससे राज्य को लगभग 450 से 500 मेगावाट बिजली मिलेगी।

सेंट्रल इलेक्ट्रिक अथॉरिटी ट्रांसमिशन संचरण लाइन पर काम कर रही है। हर एक यूनिट से 800 मेगावाट बिजली उत्पादन का लक्ष्य रखा गया है। हालांकि, कंपनी की ओर से अभी प्रति यूनिट 650 मेगावाट बिजली उत्पादन का लक्ष्य रखा गया है। वहीं, 1450 मेगावाट केंद्रीय पूल में दे दी जायेगी, जिससे अन्य राज्यों को बिजली मिलेगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)