मनोरंजन

फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' का पोस्टर रिलीज, नए लुक में दिखे अमिताभ बच्चन

amitabh bacchan look in film kalki

Film 'Kalki 2898 AD': साउथ सुपरस्टार प्रभास और दीपिका पादुकोण की फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' जल्द ही पर्दे पर आने वाली है। इस फिल्म में बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन भी अहम भूमिका में नजर आएंगे। अब इस फिल्म में बिग बी का लुक सामने आ गया है। इस फिल्म का पोस्टर रिलीज कर दिया गया। उनके दमदार लुक ने फैंस का ध्यान खींचा है। लुक की वजह से फैंस इस फिल्म को लेकर उत्सुक हैं। 

नए लुक में दिखे अमिताभ बच्चन 

 फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' का निर्देशन नाग अश्विन ने किया है। प्रभास और दीपिका पादुकोण स्टारर इस फिल्म में अमिताभ बच्चन का रोल खास होगा। मेकर्स जल्द ही इसका खुलासा करने वाले हैं। 'कल्कि 2898 एडी' से अमिताभ बच्चन का लुक जारी हो गया है। अब फैंस इस बात पर ध्यान इस बात पर है कि, फिल्म में उनका क्या किरदार होगा। सामने आए बिग बी के पोस्टर में वह साधु के अवतार में नजर आ रहे हैं। उनके चेहरे पर पट्टी लगी हुई हैं। 

ये भी पढ़ें: पंकज त्रिपाठी पर टूटा दुखों का पहाड़, सड़क हादसे जीजा की मौत बहन की हालत नाजुक

कमल हासन और दिशा पटानी निभाएंगे अहम भूमिका  

 ऐसा भी कहा जा रहा है कि, फिल्म कल्कि 2898 एडी में कमल हासन और दिशा पटानी अहम भूमिका निभाएंगे। यह फिल्म तेलुगु, हिंदी, तमिल, मलयालम, कन्नड़ और अंग्रेजी भाषाओं में रिलीज होगी। फिल्म का नाम पहले प्रोजेक्ट-के था लेकिन बाद में इस फिल्म का नाम बदलकर कल्कि 2898 एडी कर दिया गया। यह फिल्म 9 मई 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। अमिताभ बच्चन की आने वाली फिल्म को लेकर फैंस उत्सुक हैं। 

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)