कोलकाताः कोलकाता की मिठाई ‘रसगुल्ला’ (Rasgulla) पूरे देश में अपने बेहतरीन स्वाद की वजह से प्रसिद्ध है। त्योहारों पर लोग इसे अपने प्रियजनों को भी उपहार में देते हैं। लेकिन, देश से बाहर रहने वाले रिश्तेदारों को मिठाई भेजने में काफी परेशानी होती है। लोगों की इस समस्या को दूर करने के लिए डाक विभाग (India post) ने एक विशेष कूरियर सेवा शुरू ही है।
भारतीय डाक विभाग (India post) के पश्चिम बंगाल सर्कल ने एक विशेष कूरियर सेवा शुरू की है, जिसका लाभ उठाकर पश्चिम बंगाल के लोग अपने विदेश में रह रहे रिश्तेदारों को भी आसानी से मिठाई भेज सकेंगे। डाक विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि ‘कुछ निजी कूरियर सेवा कंपनियां पहले से ही पैक्ड मिठाइयां विदेश भेज रही हैं, लेकिन इसके लिए वे अच्छी कीमत लेते हैं। भारतीय डाक की इस सेवा की दरें काफी कम होंगी।’
ये भी पढ़ें..Special Trains List: रेल यात्रियों के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाएगा रेलवे, देखें रूट
प्रदेश
फीचर्ड
बंगाल