प्रदेश फीचर्ड बंगाल

त्योहारों पर विदेश में रह रहे प्रियजनों को भेजें ‘रसगुल्ला’, डाक विभाग ने शुरू की विशेष सेवा

Send 'Rasgulla' to loved ones living abroad on festivals, Postal Department starts special service
rasgulla-india-post कोलकाताः कोलकाता की मिठाई ‘रसगुल्ला’ (Rasgulla) पूरे देश में अपने बेहतरीन स्वाद की वजह से प्रसिद्ध है। त्योहारों पर लोग इसे अपने प्रियजनों को भी उपहार में देते हैं। लेकिन, देश से बाहर रहने वाले रिश्तेदारों को मिठाई भेजने में काफी परेशानी होती है। लोगों की इस समस्या को दूर करने के लिए डाक विभाग (India post) ने एक विशेष कूरियर सेवा शुरू ही है। भारतीय डाक विभाग (India post) के पश्चिम बंगाल सर्कल ने एक विशेष कूरियर सेवा शुरू की है, जिसका लाभ उठाकर पश्चिम बंगाल के लोग अपने विदेश में रह रहे रिश्तेदारों को भी आसानी से मिठाई भेज सकेंगे। डाक विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि ‘कुछ निजी कूरियर सेवा कंपनियां पहले से ही पैक्ड मिठाइयां विदेश भेज रही हैं, लेकिन इसके लिए वे अच्छी कीमत लेते हैं। भारतीय डाक की इस सेवा की दरें काफी कम होंगी।’ ये भी पढ़ें..Special Trains List: रेल यात्रियों के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाएगा रेलवे, देखें रूट

अन्य मिठाइयों के लिए भी सुविधा

रसगुल्ला कोलकाता की पहचान है और इसकी वैश्विक प्रसिद्धी की वजह से डाक विभाग (India post) ने अपनी कूरियर सेवा को इस मिठाई से जोड़ा है। विभाग ने जानकारी दी कि लोग विदेश में रह रहे अपने प्रियजनों को रसगुल्ला के अलावा अन्य मिठाइयां भी कूरियर से भेज सकते हैं। यहां तक कि घर में बनी मिठाइयां भी आप इस कूरियर सेवा से विदेश भेज सकते हैं।

पैकेजिंग की व्यवस्था

मिठाइयों को विदेश भेजने के लिए विशेष पैकेजिंग की जरूरत होगी। डाक विभाग (India post) के अधिकारी ने कहा कि मिठाई भेजने वाले को इसकी पैकेजिंग की व्यवस्था खुद करनी होगी। मिठाइयों को पैक करने की जिम्मेदारी भेजने वाले को करनी होगी। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)