मध्य प्रदेश Featured

इन 13 जिलों में ओलावृष्टि की संभावना, बारिश के चलते रेड अलर्ट जारी

rain in bhopal

Bhopal: पिछले छह दिनों से प्रदेश के मौसम में लगातार बदलाव देखा जा रहा है। कई जिलों में आंधी, बारिश और ओले गिरने का दौर जारी है। शनिवार को भी ऐसा ही मौसम रहने की संभावना है। नर्मदापुरम, छिंदवाड़ा समेत 13 जिलों में ओले भी गिर सकते हैं। वहीं, राजधानी भोपाल समेत 25 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। इससे पहले शुक्रवार को इंदौर, उज्जैन और देवास में भी तेज बारिश और ओले गिरे। साथ ही सीहोर के 6 गांवों में ओलों की चादर बिछ गई।   

भोपाल समेत कई जिलों में रेड अलर्ट 

 मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में वेस्टर्न डिस्टरबेंस साइक्लोनिक सर्कुलेशन और ट्रफ लाइन गुजरने की वजह से ओले-बारिश का मौसम बना हुआ है। जिसकी वजह से प्रदेश में कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश हो रही है। सिस्टम की एक्टिविटी की वजह से शनिवार को भी बारिश होने का अनुमान है। बता दें कि, राजधानी भोपाल में गरज चमक के साथ शुक्रवार देर रात जमकर बारिश हुई। जिसे लेकर मौसम विभाग ने भोपाल समित कई जिलों में रेड अलर्ट भी जारी किया है।

इन जिलों में बारिश की संभावना 

 भोपाल, उमरिया, राजगढ़, मंडला, नीमच, आगर-मालवा, मुरैना, निवाड़ी, पन्ना, टीकमगढ़, शहडोल, सतना, शाजापुर, श्योपुरकलां, शिवपुरी, खंडवा, बालाघाट, भिंड, बुरहानपुर, छतरपुर, दमोह, दतिया, देवास, ग्वालियर, हरदा, कटनी, जबलपुर और इंदौर में हल्की से तेज बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। 

ये भी पढ़ेंः-ग्रेटर नोएडा : शादी समारोह से लौट रहे थे तीन भाई-बहन, सड़क हादसे में दो की मौत

13 जिलों में ओले गिरने की संभावना 

 छिंदवाड़ा, विदिशा, अनूपपुर, अशोकनगर, बैतूल, नर्मदापुरम, पांढुर्णा, सिवनी, सीहोर, नरसिंहपुर, सागर, डिंडोरी, रायसेन और गुना में तेज रफ्तार में हवा चलने के आसार हैं इसमें साथ ही नर्मदापुरम, छिंदवाड़ा समेत 13 जिलों में ओले गिरने का अनुमान लगाया है। 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)