Poonch Terror Attack, जम्मूः जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में भारतीय वायु सेना के काफिले पर शनिवार को हुए हमले के बाद नाकेबंदी के दौरान रविवार को कई लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया। जम्मू के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक आनंद जैन और सेना और खुफिया एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारियों ने सुरनकोट इलाके में हमले स्थल का दौरा किया।
हेलीकॉप्टर से भी इस इलाके की हवाई निगरानी की गई है। अधिकारियों ने बताया कि सेना और पुलिस ने आतंकवादियों की तलाश के लिए शाहसितार, गुरसाई, सनाई और शिंद्रा टॉप समेत कई इलाकों में संयुक्त अभियान चलाया है क्योंकि वे हमले के बाद जंगल में भाग गए थे।
ये भी पढ़ेंः-इजराइल में बंधकों की रिहाई के लिए लोग कर रहे प्रदर्शन, हो सकती है वार्ता
अधिकारियों ने बताया कि आतंकियों ने इस हमले में एके असॉल्ट राइफलों के अलावा अमेरिकी निर्मित एम4 कार्बाइन और स्टील बुलेट का भी इस्तेमाल किया। सर्च ऑपरेशन में सेना की पैरा कमांडो टीमों को भी तैनात किया गया है। अधिकारियों ने बताया कि अभी तक आतंकियों से कोई संपर्क नहीं हो पाया है। जिले भर में वाहनों की जांच तेज कर दी गयी है। इस दौरान हमले के सिलसिले में कई लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।
जम्मू के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, आनंद जैन और सेना और खुफिया एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारियों ने सुरनकोट इलाके में घात स्थल का दौरा किया। उन्होंने कहा कि सेना ने एक हेलीकॉप्टर का उपयोग करके हवाई निगरानी भी की। शनिवार शाम शाहसितार के पास हुए हमले में वायुसेना के पांच कर्मी घायल हो गए और उनमें से एक की बाद में सैन्य अस्पताल में मौत हो गई।