Poonch Terror Attack, जम्मूः जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में आतंकी हमले में शहीद हुए चार जवानों को रविवार को राजौरी के सैन्य शिविर में अंतिम विदाई दी गई। उत्तरी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेन्द्र द्विवेदी और जम्मू-कश्मीर प्रशासन और पुलिस के शीर्ष अधिकारियों ने पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
राजौरी में सैन्य सम्मान के साथ दी गई अंतिम विदाई
गुरुवार को भारी हथियारों से लैस आतंकियों ने पुंछ जिले के बफलियाज इलाके में सेना की दो गाड़ियों पर घात लगाकर हमला कर दिया था। इस हमले में चार जवान शहीद हो गए। दो जवानों के शव भी क्षत-विक्षत हो गए। इस आतंकी हमले में चमोली (उत्तराखंड) निवासी 15 गढ़वाल राइफल के नायक बीरेंद्र सिंह, नवादा (बिहार) निवासी 89 आर्म्ड रेजीमेंट के राइफल मैन चंदन कुमार, चमोली (उत्तराखंड) निवासी 89 आर्म्ड रेजीमेंट के राइफल मैन गौतम कुमार और कानपुर (उत्तर प्रदेश) निवासी नायक करन कुमार (एएससी) शहीद हुए थे। इन सभी को आज राजौरी में सैन्य सम्मान के साथ आखिरी विदाई दी गई।
ये भी पढ़ें..Baramulla: नमाज पढ़ते वक्त रिटायर्ड SSP की गोली मारकर हत्या, नम आंखों से सैकड़ों लोगों ने दी अंतिम विदाई
बहादुरों के सर्वोच्च बलिदान को किया सलाम
सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे और भारतीय सेना के सभी रैंकों ने जम्मू-कश्मीर के सुरनकोट में आतंकवाद विरोधी अभियान के दौरान अपने प्राणों की आहुति देने वाले चार बहादुरों के सर्वोच्च बलिदान को सलाम किया। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना शोक संतप्त परिवारों के समर्थन में मजबूती से खड़ी है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)