प्रदेश मध्य प्रदेश

पीपीई किट पहनकर कोरोना संक्रमित व क्वॉरंटीन व्यक्तियों से कराया गया मतदान

PPE VOTE

अनूपपुर: मध्य प्रदेश विधानसभा उप निर्वाचन में कोरोना संक्रमित एवं क्वॉरंटीन व्यक्तियों को भी डाकमतपत्र के माध्यम से मतदान की सुविधा उपलब्ध कराई गयी है। मतदान के दौरान समस्त मतदान दल के अधिकारी पीपीई किट पहनने के साथ-साथ आयोग द्वारा निर्देशित समस्त सुरक्षा उपायों का पालन कर मतदान कर रहे हैं। कोविड-19 श्रेणी में 26 मतदाताओं के प्राप्त आवेदन पर डाक मतपत्र जारी किए गए हैं। शनिवार को बम्हनी में कोरोना संक्रमित व्यक्ति की श्रेणी में चिन्हित मतदाता से डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान कराया गया।

बता दें कि मतदान केंद्रों में आयोग द्वारा एएमएफ के सम्बंध में उल्लेखित सुविधाओं के साथ कोरोना संक्रमण की परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए अतिरिक्त प्रावधान करने के निर्देश हैं। निर्वाचन आयोग द्वारा जारी गाइडलाइन अनुसार, हर मतदान केंद्र को मतदान दिवस के पूर्व सैनिटाइज किया जाएगा। मतदान केंद्र के प्रवेश द्वार में प्रत्येक मतदाता की थर्मल स्कैनिंग की जाएगी। स्वास्थ्य मंत्रालय के मापदंड से अधिक तापमान पाए जाने पर मतदाता की पुन: थर्मल जांच की जाएगी। पुन: जांच में भी अधिक तापमान पाए जाने पर मतदाता को टोकन दिया जाएगा। ऐसे मतदाताओं को मतदान के आखिरी घंटे में समस्त सुरक्षा उपायों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करते हुए मतदान का अवसर दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें-किसानों की आय बढ़ाने में पतंजलि का अहम योगदान : नाबार्ड अध्यक्ष

ऐसे कोविड मरीज जो क्वॉरंटीन हैं, उन्हें सम्बंधित मतदान केंद्रो में स्वास्थ्य अधिकारियों की निगरानी में मतदान के आखिरी घंटे में मतदान करने की अनुमति होगी। सम्बंधित सेक्टर मजिस्ट्रेट उक्त हेतु आवश्यक सामंजस्य सुनिश्चित करेंगे। मतदान केंद्रों में कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु जागरूकता पोस्टर भी रहेंगे। मतदान केंद्रो में पोलिंग दल एवं पोलिंग एजेंट की बैठक व्यवस्था सामाजिक दूरी मानकों के अनुसार होगी। पोलिंग/ मतगणना एजेंट का तापमान मापदंड से अधिक होने पर पीठासीन अधिकारी रिलीवर को अनुमति दे सकेंगे।