भोपालः मध्य प्रदेश में सोमवार से पुलिसकर्मियों को साप्ताहिक अवकाश मिलेगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा दो दिन पहले की गई घोषणा के बाद शुक्रवार को पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) सुधीर कुमार सक्सेना ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए इस प्रणाली को लागू करने के निर्देश दिए।
दरअसल, दो दिन पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने अपने निवास पर आयोजित पुलिस परिवार समागम में पुलिसकर्मियों के लिए साप्ताहिक अवकाश की घोषणा करते हुए डीजीपी को इसकी व्यवस्था करने के निर्देश दिए थे। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद शुक्रवार को डीजीपी सुधीर सक्सेना ने पुलिस विभाग के आला अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक की, जिसमें उन्होंने सोमवार से ही साप्ताहिक अवकाश की व्यवस्था शुरू करने के निर्देश दिए।
इसके लिए सभी जिलों में रोस्टर प्रणाली बनायी जायेगी। इसे पुलिस स्टेशनों में इस प्रकार तैयार किया जाए कि कानून एवं व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न होने पर पर्याप्त पुलिस बल उपलब्ध रहे। इसके साथ ही थानों में पर्याप्त महिला पुलिस बल भी मौजूद रहना चाहिए, ताकि पीड़िताओं को किसी तरह की परेशानी न हो।
प्रदेश
मध्य प्रदेश
फीचर्ड