प्रदेश मध्य प्रदेश फीचर्ड

अब पुलिसकर्मियों को मिलेगा साप्ताहिक अवकाश, सीएम के ऐलान के बाद डीजीपी ने दिए...

Eid-ul-Adha 2023: Tight security around mosques and temples, 4000 additional forces deployed
eid-ul-adha 2023-decurity-in-jharkhand   भोपालः मध्य प्रदेश में सोमवार से पुलिसकर्मियों को साप्ताहिक अवकाश मिलेगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा दो दिन पहले की गई घोषणा के बाद शुक्रवार को पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) सुधीर कुमार सक्सेना ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए इस प्रणाली को लागू करने के निर्देश दिए। दरअसल, दो दिन पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने अपने निवास पर आयोजित पुलिस परिवार समागम में पुलिसकर्मियों के लिए साप्ताहिक अवकाश की घोषणा करते हुए डीजीपी को इसकी व्यवस्था करने के निर्देश दिए थे। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद शुक्रवार को डीजीपी सुधीर सक्सेना ने पुलिस विभाग के आला अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक की, जिसमें उन्होंने सोमवार से ही साप्ताहिक अवकाश की व्यवस्था शुरू करने के निर्देश दिए। इसके लिए सभी जिलों में रोस्टर प्रणाली बनायी जायेगी। इसे पुलिस स्टेशनों में इस प्रकार तैयार किया जाए कि कानून एवं व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न होने पर पर्याप्त पुलिस बल उपलब्ध रहे। इसके साथ ही थानों में पर्याप्त महिला पुलिस बल भी मौजूद रहना चाहिए, ताकि पीड़िताओं को किसी तरह की परेशानी न हो।

लंबे समय से चली आ रही मांग

राज्य में पुलिसकर्मियों की साप्ताहिक छुट्टी की मांग लंबे समय से चल रही थी। वर्ष 2000 में इसे लागू करने का प्रयास किया गया था। तत्कालीन गृह मंत्री बाबूलाल गौर के समय इसे लेकर आदेश भी जारी हुए थे, लेकिन क्रियान्वयन नहीं हुआ। अब मुख्यमंत्री चौहान के निर्देश के बाद डीजीपी ने मैदानी अधिकारियों को सोमवार से यह व्यवस्था लागू करने के निर्देश दिये हैं। यह भी पढ़ेंः-Jhansi News: कलयुगी बेटे ने माता-पिता को उतारा मौत के घाट, क्षेत्र में सनसनी उन्होंने अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक इंटेलिजेंस आदर्श कटियार, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक प्रशासन डी श्रीनिवास राव, पुलिस महानिरीक्षक प्रशासन दीपिका सूरी, सभी जोनल अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक और पुलिस महानिदेशक, इंदौर के साथ एक वीडियो कॉन्फ्रेंस में भोपाल पुलिस आयुक्त ने कहा कि पुलिस अधिकारी और कर्मचारी खुद को शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रखने के साथ-साथ परिवार के लिए भी समय निकाल सकेंगे। ऐसी व्यवस्था करें कि थानों में पर्याप्त बल उपलब्ध रहे। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)