Policeman Saved Monkey Life, बुलंदशहरः सूर्यदेव के प्रकोप के कारण झुलसाने वाली गर्मी से ना सिर्फ इंसान बल्कि पशु-पक्षी भी बेहाल हैं। इन हालातों के बीच एक सिपाही की इंसानियत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सिपाही के नेक काम की हर तरफ तारीफ हो रही है। दरअसल बुलंदशहर (Bulandshahr) जिले के छतारी थाना परिसर में भीषण गर्मी के कारण एक बंदर का बच्चा ( Monkey ) अचानक हीट स्ट्रोक का शिकार हो गया और बेहोशी की हालत में पेड़ से नीचे गिर गया।
हेड कांस्टेबल ने दिखाई हिम्मत
बंदर के बच्चे की हालत बिगड़ने पर आसपास के बंदरों में अफरा-तफरी मच गई और कोई भी बेहोश बंदर के पास जाने की हिम्मत नहीं जुटा पाया। तभी थाने के हेड कांस्टेबल विकास तोमर ने हिम्मत दिखाई और एक घंटे की मशक्कत के बाद बंदर को सकुशल होश में लाया गया। वायरल वीडियो में सिपाही बंदर के हार्ट की पंपिंग कर उसे होश में लाने की कोशिश करता नजर आ रहा है।
बुलंदशहर छतारी थाने में तैनात पुलिस कर्मी विकास तोमर ने की मानवता की मिसाल पेश बंदर की बचाई जान।छतारी थाने परिसर में एक बंदर गर्मी के कारण बेहोश हो गया। सिपाही विकास तोमर ने उसकी समस्या को देखा और उसको उठाकर बंदर के हार्ट की पंपिंग कर पानी पिलाकर उसकी जान बचाई। pic.twitter.com/gSEqlKknFd
— PROBLEMs OF POLICE (@PROBLEMOFPOLICE) May 26, 2024
हर तरफ हो रही सिपाही की तारीफ
इसके बाद सिपाही ने बंदर को पानी से नहलाया और उसे पानी पिलाया। वीडियो में बंदर होश में आने के बाद उछल-कूद भी करता नजर आ रहा है। जब बंदर को होश आया तो वीडियो बना रहा एक पुलिसकर्मी उससे कहता नजर आया, अरे... साहब को नमस्ते कहो। जब बंदर पूरी तरह से होश में आ गया तो वह अपने बंदरों के टोली में चला गया। उधर हेड कांस्टेबल विकास तोमर की हिम्मत और इंसानियत की हर तरफ तारीफ हो रही है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)