प्रदेश उत्तर प्रदेश क्राइम

Pregnant Wife को बेसहारा छोड़ भागा पुलिस का जवान, दूसरी शादी के...

policeman-ran-away-leaving-the-pregnant-wife-helpless
  कौशाम्बीः जिले में तैनात एक पुलिस कांस्टेबल अपनी गर्भवती पत्नी (Pregnant Wife) को छोड़कर फरार हो गया है। मंगलवार को उसकी पत्नी ने एसपी से शिकायत कर न्याय की गुहार लगायी। पीड़िता मूल रूप से त्रिपुरा प्रांत की रहने वाली है। जिससे फेसबुक से पहचान कर सिपाही ने शादी की थी। पीड़िता के मुताबिक, उसका पति अब फर्जी तलाकनामा बनवाकर दूसरी शादी करने के लिए अपने घर अलीगढ़ भाग गया है। एसपी ने मामले में शिकायती पत्र लेकर मंझनपुर पुलिस को जांच सौंपी है।

निजी बैंक में जॉब करती थी पीड़िता

उत्तरी त्रिपुरा के रानीबारी की रहने वाली बसंती कर्मकार की बेटी सुजोई कर्मकार एक निजी बैंक में काम करके अपना जीवन यापन करती थी। परिवार में माता-पिता और एक भाई है। बसंती के मुताबिक वह अपने परिवार में बहुत खुश थी। इसी बीच वर्ष 2020 में फेसबुक फ्रेंड रिक्वेस्ट के माध्यम से उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के नगला कुंजी थाना गोंडा का युवक दीपक कुमार पुत्र पोप सिंह उसके संपर्क में आया। दीपक और बसंती का प्रेम प्रसंग सोशल साइट्स पर बातचीत के जरिए आगे बढ़ा। दोनों एक दूसरे से मिलने लगे। दो साल की प्रेमालाप के बाद दोनों ने शादी करने का फैसला किया। शादी से पहले दीपक को यूपी पुलिस सेवा में सिपाही की नौकरी मिल गई। उन्होंने त्रिपुरा के धर्मनगर नॉर्थ त्रिपुरा कोर्ट में शादी का रजिस्ट्रेशन करवाया।

तलाक के फर्जी कागज बनाकर करना चाहता था दूसरी शादी

शादी के बाद दीपक कुमार ने बसंती को त्रिपुरा से अपने साथ कौशांबी जिले में ले आया। शादी के बाद दोनों मंझनपुर थाना क्षेत्र में किराए का कमरा लेकर रहने लगे। बसंती के मुताबिक, दीपक कुमार छह माह बाद अपने घर अलीगढ़ गए थे। वहां से आने के बाद उनका मूड खराब हो गया। वह उससे कटने लगा। वह दो माह की गर्भवती है। जब उस ने यह बात अपने पति दीपक को बताई तो वह भड़क गया और उस से मारपीट करने लगा। वह पिछले चार दिनों से घर नहीं आया था। उसका फोन भी बंद है। दोस्तों से पता किया तो पता चला कि दीपक उससे तलाक के फर्जी कागजात बनवाकर दूसरी शादी की तैयारी कर रहा है। पीड़िता बसंती ने एसपी कार्यालय पहुंचकर पति दीपक की हरकतों की शिकायत करते हुए पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई। एसपी ने मामले की जांच मंझनपुर थाने को सौंप दी है और परिवार के हित को ध्यान में रखते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। यह भी पढ़ें-बंगाल पंचायत चुनाव के दौरान 26 दिनों में हुई14 लोगों की मौत, DGP ने कही ये बात इंस्पेक्टर मंझनपुर संतोष शर्मा ने बताया, मामले का शिकायती पत्र थाने को मिल गया है। जांच के लिए पीड़िता से बात कर उसका बयान दर्ज कर लिया गया है। आरोपी सिपाही को तलब किया गया है। उनके आने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)