प्रदेश फीचर्ड दिल्ली

जहांगीरपुरी हिंसाः एक आरोपित का बोन टेस्ट कराएगी पुलिस, जानिए क्या है मामला

20220423101L-min

नई दिल्लीः दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में हुई हिंसा में दबोचे गए आरोपितों में से जो तीन नाबालिगों श्रेणी के हैं, उनमें से एक का पुलिस बोन टेस्ट कराएगी। इस आरोपित को पुलिस ने 17 अप्रैल को गिरफ्तार किया था। पुलिस के मुताबिक इसकी उम्र 21 साल है, लेकिन इसका परिवार हाईकोर्ट पहुंच गया और वहां से इसके परिजनों ने एक सर्टिफिकेट जमा करवाया, जिसमें उसे नाबालिग दिखाया गया था। इसके बाद हाईकोर्ट द्वारा पुलिस को तत्काल दिए गए आदेश के बाद दिल्ली पुलिस ने इस आरोपित को नाबालिग मानते हुए जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड भेज दिया।

हालांकि पुलिस के सूत्रों की मानें उन्हें लगता है कि इसमें कुछ गड़बड़ है, लिहाजा पुलिस इस आरोपित का बोन टेस्ट करवाने के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगी। इतना ही नहीं पुलिस के सूत्रों की माने तो जो सर्टिफिकेट नाबालिग के परिवार ने कोर्ट में पेश किया था, उसकी भी जांच की जाएगी, ताकि सच्चाई का पता लग सके। दरअसल यह एक वैज्ञानिक टेस्ट है, जिससे आरोपित की सही उम्र का पता चल जाएगा। यह साफ हो जाएगा कि वह नाबालिग है या नाबालिग।

अगर आरोपित के परिजनों की दलील गलत निकलेगी तो पुलिस उस दस्तावेज भी जांच करेगी और कानून के तहत कार्रवाई करेगी। हालांकि अगर टेस्ट में उसकी उम्र सही निकलती है तो पुलिस को कानून के तहत उसे नाबालिग आरोप ही मानना होगा।

क्या हुआ था हनुमान जयंती के दिन

दिल्ली के जहांगीरपुरी में बीते शनिवार की शाम हनुमान जयंती की शोभा यात्रा पर पथराव हुआ था और आगजनी व गोली की घटनाएं हुई थी। घटना राजधानी के जहांगीरपुरी के कुशल सिनेमा के पास हुई थी। उपद्रवियों ने कई गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचाया और कई गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए गए। वहीं कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया हिंसा मामले में आठ पुलिसकर्मी और एक आम नागरिक समेत कुल नौ गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

जख्मी हालत में इन सभी घायलों को इलाज के लिए बाबू जगजीवनराम अस्पताल में भर्ती कराया गया था। घायलों में एसआई मेधालाल, हेडकांस्टेबल दिनेश, कांस्टेबल सुमन साहूकार, एएसआई अरुण कुमार, एएसआई बृज भूषण, कांस्टेबल दीपक, हेड कांस्टेबल प्रीतम, इंस्पेक्टर राजीव रंजन और एक आम नागरिक उमा शंकर शामिल थे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)