सिरसा: सिरसा के सिंगीकाट मोहल्ले में लोगों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया। बिना नंबर की बाइक के संबंध में महिला से पूछताछ पर उनका गुस्सा फूट पड़ा। इसके बाद जब पुलिस बाइक ले जाने लगी तो लोगों ने कीर्तिनगर चौकी प्रभारी को गर्दन पकड़कर चलती गाड़ी से नीचे खींच लिया और कमरे में बंधक बना लिया। जहां उनके साथ मारपीट की गई और पुलिस की गाड़ी भी तोड़ दी गई। जब यह पता चला कि पुलिस टीम को बंधक बना लिया गया है तो पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। तत्काल पुलिस बल भेजकर चौकी प्रभारी और उनके सहयोगियों को बचाया गया। पुलिस ने अब इस मामले में 30 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
मामले में चौकी प्रभारी ने क्या कहा?
सिरसा की कीर्ति नगर चौकी प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि मंगलवार रात को वह टीम के साथ पुलिस गाड़ी में क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। इस दौरान उनकी टीम सिंगीकाट मोहल्ले में पहुंची जहां एक बिना नंबर की बाइक खड़ी थी और उसके बगल में सपना नाम की महिला बैठी थी। संदिग्ध हालत देख वे बाइक के बारे में पूछने लगे क्योंकि अशोक कुमार ने बताया कि पूछताछ देख मोहल्ले के लोग यहां जुट गये। उन्होंने यह भी पूछा कि कार के बाहर बिना नंबर की बाइक किसकी खड़ी थी। इस पर सपना ने कार से उसके साथ मारपीट शुरू कर दी।यह भी पढ़ें-DRI ने जब्त किया 10.48 करोड़ का सोना, दो विदेशियों समेत चार गिरफ्तार
इसके बाद लोगों की भीड़ जुटने लगी और उन्होंने लोगों को समझाने की कोशिश की कि उनसे सिर्फ पूछताछ की जा रही है। लेकिन इस दौरान भीड़ बढ़ती गई और जब पुलिस टीम वहां से जाने लगी तो उन्होंने गाड़ी रोक दी। चौकी प्रभारी ने कहा कि जिस व्यक्ति की बाइक है वह उसके कागजात पुलिस चौकी पर लेकर आए। वह अपनी टीम के साथ उसे पुलिस की गाड़ी में बैठाकर ले जाने लगे, इसी बीच कुछ लोग बाइक पर सवार होकर आये और उनकी गाड़ी के आगे बाइक लगाकर रास्ता रोक दिया।
जांच में जुटी पुलिस
शिकायत में अशोक कुमार ने बताया कि सिंगीकाट मोहल्ले के सुनील, सुरेंद्र, कपिल, अरमान, अक्षय, विजय, बलदेव, अविनाश, गोविंद, अनिता रानी पति विजय, सपना पति जगमोहन समेत 15-20 अन्य लोगों ने उसे घेर लिया। आरोपी सुनील चौकी प्रभारी ने उसकी गर्दन पकड़ ली और जबरदस्ती गाड़ी से नीचे उतार लिया। आरोपी कहते थे कि तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई मेरे मोहल्ले में आने की, जिसके बाद उन्होंने चौकी प्रभारी को पीटना शुरू कर दिया। इस टीम के अन्य कर्मचारी आये तो उन्हें भी पीटा गया। बता दें कि फिलहाल मामले की जांच चल रही है।