उत्तर प्रदेश

त्यौहारों व चुनाव को लेकर सतर्क रहे पुलिस: DGP

ips-prashant-kumar
लखनऊः पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने शुक्रवार 23 फरवरी को वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के जरिए आगामी त्यौहारों एवं लोकसभा चुनाव के सम्बन्ध में मातहतों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। DGP ने सूबे के सभी जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को निर्देश जारी कर कहा है कि थानों के त्यौहार रजिस्टरों का अवलोकन करें तथा पूर्व में दर्ज विवादित प्रकरणों का समय से निस्तारण कर लिया जाए। इसके अलावा वरिष्ठ अधिकारी पीस कमेटी के पदाधिकारियों तथा व्यापारिक संगठनों के साथ बैठक की जाए। बैठक में उठाए गए महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर जिला प्रशासन के सहयोग से समय रहते निराकरण कर लिया जाए। डीजीपी ने कहा कि जनपद के व्यापारिक प्रतिष्ठानों एवं प्रमुख बाजारों के आस-पास वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में नियमित फुट पेट्रोलिंग की जाए। धार्मिक स्थलों की सुरक्षा के दृष्टिगत नियमित सतर्कता बरती जाए।

संवेदनशील मार्गों पर तैयार की जाए डायल-112

जनपद के संवेदनशील मार्गों व स्थलों पर जरूरी पुलिस बल तथा यूपी-112 के वाहनों को तैनात किया जाए। इसके अलावा डीजीपी ने निर्देश जारी कर कहा कि जनपद के सूचना तंत्र को और अधिक सक्रिय किया जाए तथा प्रत्येक छोटी सी छोटी घटना व सूचना को गम्भीरता से लिया जाए। जनपद के वरिष्ठ अधिकारी द्वारा सूचना तंत्र की समुचित मॉनीटरिंग की जाए। ये भी पढ़ें..महापौर की नजरों में शहर में जाम की समस्या नहीं ! जिले के अराजक तत्वों की पहचान कर उनके खिलाफ नियमानुसार वैधानिक कार्रवाई की जाए। आगामी त्यौहारों व चुनाव के मद्देनजर सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्मों की कड़ी मानिटरिंग की जाए। संवेदनशील, भ्रामक व आपत्तिजनक पोस्ट एवं अफवाहों पर तत्काल एक्शन लिया जाए। किसी अफवाह के फैलने से पहले ही उसका खंडन कर दिया जाए। संवेदनशील स्थानों, जुलूस के मार्गों एवं हॉटस्पाॅट्स पर पर्याप्त व सुदृढ़ पुलिस प्रबन्ध, सीसीटीवी कैमरा व मोबाइल पेट्रोलिंग की व्यवस्था की जाए।

आगामी आम चुनाव को लेकर बरती जा रही सतर्कता

पूर्व से गठित शांति समितियों, नागरिक सुरक्षा समितियों आदि से वार्ता कर सकारात्मक सहयोग प्राप्त किया जाए। हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के विभिन्न बोर्डों की परीक्षाओं के दृष्टिगत सम्बन्धित विभागों से समन्वय स्थापित कर प्रभावी पुलिस बल का प्रबंध सुनिश्चित किया जाए। उत्तर प्रदेश के किसानों के धरना व विरोध प्रदर्शन को देखते हुए सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए जाएं। आगामी आम चुनाव 2024 की आहट को देखते हुए चुनाव सम्बन्धी घटित घटनाओं पर सतर्कता बरती जाए और आवश्यकतानुसार कार्रवाई की जाए। चुनाव के दृष्टिगत मुख्यालय स्तर से निर्गत निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित कराते हुए प्रभावी पुलिस प्रबन्ध किए जाएं। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)