राजगढ़: नरसिंहगढ़ थाना क्षेत्र स्थित उपजेल परिसर में कैदियों के बीच हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने बुधवार को आरोपितों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।
थानाप्रभारी अवधेशसिंह तोमर के अनुसार जेलप्रहरी राजनाथ (55) गुलाबप्रसाद तिवारी ने बताया कि मंगलवार की शाम कैदियों के बीच मुंहवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर नरेन्द्र पुत्र चंदरसिंह, बद्री पुत्र किशनलाल और धरम पुत्र नारायण खाती ने साथी बंदी और परिरुद्व के साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने प्रहरी की रिपोर्ट पर आरोपितों के खिलाफ धारा 323, 506 के तहत प्रकरण दर्ज किया।
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें...