प्रदेश उत्तर प्रदेश

UP News: पुलिस आत्मरक्षा में गोली चलाती है.., शाहजहांपुर एनकाउंटर पर बोले प्रशांत कुमार

ips-prashant-kumar
ips-prashant-kumar लखनऊः शाहजहाँपुर में मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली से अपराधी मारा गया। इस घटना के बाद बुधवार को उत्तर प्रदेश के विशेष पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) प्रशांत कुमार का बयान आया कि पुलिस केवल आत्मरक्षा में गोली चलाती है। डीजी एलओ प्रशांत कुमार ने कहा कि एनकाउंटर कभी सरकार की नीति नहीं रही। जब भी अपराधियों का हौसला इतना बढ़ जाता है कि वे गिरफ्तारी के दौरान या बाद में पुलिस पर हमला कर भागने की कोशिश करते हैं, तो आवश्यक बल प्रयोग कर उन्हें नियंत्रित किया जाता है। उन्होंने बताया कि पिछले कुछ दिनों में कुछ ऐसी घटनाएं घटी हैं जिनमें अपराधियों ने बेटियों और महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की और जब पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया तो उन्होंने भागने और पुलिस का हथियार छीनने की भी कोशिश की। ये भी पढ़ें..Ghaziabad: मिड डे मील का दूध पीने के बाद बीमार पड़े... शाहजहाँपुर में प्रोफेसर की हत्या करने वाला मारा गया। पुलिस पर गोली चलाने वाले अपराधी के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। अगर पुलिसकर्मी कानून हाथ में लेंगे तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जायेगी। महिला सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है। उनके साथ किसी भी तरह का खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)