बाड़मेरः राजस्थान के बाड़मेर में पीजी कॉलेज गेट पर NSUI के छात्रों ने रविवार जमकर हंगामा काटा । वहीं आयोजित वार्षिक समारोह में राज्य मंत्री एवं गुढ़ामालानी विधायक केके विश्नोई पहुंचे पर प्रदर्शन कर रहे छात्रों को हटाने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। छात्रों का आरोप है कि पुलिस की लाठी से एक छात्र का सिर फट गया।
पुलिस ने छात्रों को दौड़ा-दौड़कर पीटा
लाठीचार्ज के बाद छात्र बेकाबू हो गये। इस दौरान छात्रों की पुलिस से झड़प हो गई। इस दौरान पुलिस ने छात्रों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। छात्रों का यह भी कहना है कि पुलिस ने आंसू गैस के गोले भी छोड़े। हालांकि पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की। पुलिस का कहना है कि छात्रों ने पथराव किया था, जिसमें कुछ पुलिसकर्मी घायल हो गए और कार के शीशे टूट गए।
मौके पर तैनात एक पुलिसकर्मी ने बताया कि छात्रों ने पुलिस पर पथराव किया है। एक पत्थर मेरी कोहनी पर लगा। आधा किलो का पत्थर था। कोहनी पर सूजन है। अब मैं एक्स-रे करवाऊंगा। दोपहर एक बजे से ही युवक उत्पात मचा रहे थे। एक कार का शीशा भी टूट गया। जब विधायक यहां आए तो वे अंदर जा रहे थे, इसी दौरान हल्का बल प्रयोग किया गया। इसके बाद छात्रों ने पथराव शुरू कर दिया।
पंजाब पुलिस ने गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के तीन गुर्गों को दबोचा
इसलिए नाराज थे छात्र
छात्रों की आपत्ति थी कि वार्षिक समारोह में न तो एनएसयूआई और न ही निर्दलीय विधायक प्रियंका चौधरी को आमंत्रित किया गया था। इसलिए छात्र आज वार्षिकोत्सव को रद्द कर नई तिथि पर आयोजित करने की मांग कर रहे थे। छात्रों ने कहा कि वार्षिक समारोह में निर्दलीय विधायकों और एनएसयूआई को भी आमंत्रित किया जाना चाहिए, क्योंकि कॉलेज किसी एक छात्र संगठन का नहीं है।
इसी मांग को लेकर एनएसयूआई से जुड़े छात्र कॉलेज गेट के सामने जमा हुए थे। उन्होंने गेट पर धरना दिया। पुलिस ने छात्रों को समझाया लेकिन वे नहीं माने। छात्र पुलिस और कॉलेज प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते रहे। दोपहर में धरने पर बैठे छात्र भानाराम चौधरी ने कहा कि कॉलेज प्रशासन स्थानीय विधायक और एनएसयूआई को नहीं बुलाकर राजनीति कर रहा है। आज का कार्यक्रम रद्द कर सभी को बुलाया जाना चाहिए। हमारा मंत्री केके विश्नोई, भाजपा या भाजपा विधायकों से कोई विरोध नहीं है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)