प्रदेश उत्तर प्रदेश क्राइम

रेलवे ट्रैक पर युवक के शव के साथ मिले घायल की अस्पताल में मौत, जांच में जुटी पुलिस

1-dead-body_207
dead body

प्रतापगढ़ : जनपद के मान्धाता थाना क्षेत्र में प्रतापगढ़-प्रयाग रेलवे लाइन के बीच रविवार को एक शव और एक घायल चादर से ढके मिले। घायल को जिला अस्पताल भेजा गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। खबर लिखे जाने तक शव मिलने वाले दोनों युवकों की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच में जुटी है।

ये भी पढ़ें..ड्रग्स लेकर बेंगलुरु जा रहे रैकेट का भंडाफोड़, पुलिस अफसर समेत...

मुम्बई से फैजाबाद जाने वाली साकेत एक्सप्रेस का ड्राइवर रविवार सुबह 5.27 बजे विश्वनाथगंज से दयालगंज स्टेशन की ओर बढ़ा, तभी उसे रेल लाइन के बीच चादर से ढके दो लोग दिखे। ड्राइवर ने ट्रेन रोककर देखा तो उसे लगा कि दोनों की मौत हो गई है। ड्राइवर विश्वनाथगंज स्टेशन मास्टर शिवप्रसाद प्रजापति को सूचना देने के बाद ट्रेन लेकर चला गया। कुछ ही देर में आसपास के ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। एसओ मानधाता वीरेंद्र यादव पहुंचे और देखा तो करीब 35 वर्ष के एक युवक की मौत हो गई थी। लगभग 27 साल के दूसरे युवक की सांस चल रही थी। उन्होंने घायल को तुरंत मेडिकल कॉलेज भेजा। गंभीर चोटों के कारण मेडिकल कॉलेज से उसे तुरंत प्रयागराज रेफर किया गया, लेकिन अज्ञात होने के कारण नहीं ले जाया जा सका। दो घंटे इलाज के बाद उसकी भी सांस थम गई। उसके हाथ की कलाई पर पीयामू लिखा है।

लोगों में चर्चा रही कि हत्यारों ने दोनों को मरा समझकर ट्रैक के बीच में फेंका और चादर से ढक दिया। रेलवे लाइन पर साकेत एक्सप्रेस आने से पांच घंटे पहले एक मालगाड़ी गुजरी थी। एसओ रवींद्र यादव ने बताया कि अभी दोनों की शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है। पहचान के इंतजार में 72 घंटे बाद शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या, आत्महत्या या हादसे की बाबत कुछ कहा जा सकेगा।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…