हरियाणा

गाड़ी में नशा तस्करी करने वाला गिरफ्तार, अवैध गांजा बरामद

Drug smuggler arrested in car
  फरीदाबाद: नशा तस्करी के खिलाफ क्राइम ब्रांच सेंट्रल की बड़ी कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को गाड़ी में गांजा तस्करी करने वाले आरोपी को 13.676 किलोग्राम अवैध गांजे सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम बादल है, जो यूपी के मथुरा जिले के भुंडरी गांव का रहने वाला है। गुप्ता सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर क्राइम ब्रांच की टीम ने सेक्टर-58 एरिया सीकरी चौकी के पास पुलिस नाके से गाड़ी में नशे की तस्करी करने वाले युवकी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की वैगनआर गाड़ी से 13.676 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया। आरोपी से जब इसके बारे में पूछताछ की गई तो वह कोई भी जवाब नहीं दे पाया जिसके पश्चात आरोपी को थाने लाकर उसके खिलाफ NDPS एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके पूछताछ शुरू की गई। प्राथमिक पूछताछ में सामने आया कि आरोपी यह गांजा मथुरा बस स्टैंड से एक व्यक्ति से 65,000 में खरीदकर लाया था। इसे अपनी वैगनआर गाड़ी में भरकर दिल्ली के सदर बाजार में बेचने के लिए ले जा रहा था। पुलिस ने रास्ते में ही गिरफ्तार कर लिया। गाड़ी सहित आरोपी व अवैध गांजे को पुलिस कब्जे में लिया गया है। गहनता से पूछताछ करने के लिए आरोपी को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। आरोपी को नशा सप्लाई करने वाले तथा दिल्ली में आरोपी से नशा खरीदने वाले उसके साथियों के बारे में पूछताछ करके उनकी धरपकड़ की जाएगी। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)