Bihar Crime: जिले के छौड़ादानो थाना पुलिस ने शुक्रवार को चार साइबर जालसाजों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से जब्त मोबाइल फोन में कई संदिग्ध नंबर मिले हैं। पुलिस इसकी जांच में जुटी है। बताया जा रहा है कि इन नंबरों में कई नंबर पाकिस्तान के भी हैं।
पुलिस ने चार संदिग्ध को हिरासत में लिया
एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने बताया कि रक्सौल DSP के नेतृत्व में 4 संदिग्ध लोगों को पकड़ लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। ये साइबर क्राइम से जुड़े हैं। पुलिस उनकी निशानदेही पर अन्य जगहों पर छापेमारी कर रही है। जल्द ही इसका खुलासा किया जाएगा।
ये भी पढ़ें..Lok Sabha Election 2024: पीएम मोदी आज जम्मू-कश्मीर में भरेंगे चुनावी हुंकार, सुरक्षा के कड़े इंतजाम
आरोपी के निशानदेही पर पुलिस ने माराछापा
उन्होंने बताया कि उसके पास से बरामद मोबाइल फोन में पाकिस्तानी नंबर मिले हैं, जिसके टावर लोकेशन, सीडीआर आदि की गंभीरता से जांच की जा रही है। उनके बैंक खाते के लेनदेन रिकॉर्ड की भी जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि थाना क्षेत्र के जीतपुर गांव निवासी व डकैती समेत कई अन्य संदिग्ध मामलों के आरोपित भूषण राम को हिरासत में लिया गया है। शख्स से बातचीत का रिकॉर्ड मिल गया है। कड़ी पूछताछ के बाद आरोपी की निशानदेही पर बंजरिया थाना क्षेत्र के सिसवा में छापेमारी की गई, जहां से तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है। सभी से पूछताछ की जा रही है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)