सहरसाः सौर बाजार थाना के पस्तपार शिविर पुलिस ने गुप्त सूचना पर पस्तपार बंधा मार्ग स्थित हाता टोला के समीप शनिवार की देर रात आलू प्याज के बोरे से लदे पीकअप की जांच पड़ताल करने के दौरान 70 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद किया,जिसमें 1992 बोतल में कुल 621.720 लीटर पाया गया। कार्टून में रॉयल प्लेयर विदेशी शराब के साथ पीकअप को जब्त कर पतरघट ओपी के पामा गांव निवासी मो.मुजफ्फर नामक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया ।
ये भी पढ़ें..पेड़ से लटका मिला युवक-युवती का शव, प्रेम-प्रसंग के चलते आत्महत्या करने की आशंका
पस्तपार पुलिस शिविर में रविवार को एसडीपीओ संतोष कुमार ने प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि पंचायत चुनाव में उपयोग के लिए क्षेत्र में विदेशी शराब की बड़ी खेप पहुंच रही थी। सूचना मिलते ही पुलिस बल के साथ पस्तपार बंधा सड़क किनारे हाता टोला के समीप आलू प्याज लदी पीकअप की तलाशी के क्रम में भाड़ी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया है।
एसडीपीओ ने कहा आगे पंचायत चुनाव को लेकर अवैध विदेशी शराब उपयोग होने की संभावना थी। गिरफ्तार चालक से पूछताछ के दौरान पीकअप मालिक एवं अवैध शराब कारोबार में संलिप्त अन्य लोगों की पहचान लगभग हो चुकी हैं। पीकअप पस्तपार के लहौना गांव का बताया जाता है। अनुसंधान में अन्य लोगों की संलिप्तता सामने आते ही गिरफ्तारी की कार्रवाई का निर्देश दिया गया।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)