प्रतापगढ़ः रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले समाजवादी पार्टी नेता गुलशन यादव को कुंडा पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। इनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। राजा भैया के खिलाफ विधानसभा चुनाव लड़ने वाले सपा के कार्यकारी अध्यक्ष गुलशन यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने मंगलवार को कड़ी सुरक्षा के बीच उन्हें कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।
गौरतलब है कि पिछले शहरी निकाय चुनाव के दौरान सपा नेता गुलशन यादव पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था। गुलशन यादव का नाम तब सुर्खियों में आया जब उन्होंने 2022 के यूपी विधानसभा चुनाव में सपा से राजा भैया को कड़ी चुनौती दी थी। इसके साथ ही नगर पंचायत चुनाव में कुंडा टाउन एरिया में अध्यक्ष पद के लिए राजा भैया के प्रत्याशी के खिलाफ उनकी पत्नी सीमा यादव को भी सपा प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतारा गया था।
ये भी पढ़ें..‘समय से पहले हो सकते हैं लोकसभा चुनाव’, CM नीतीश कुमार...
प्रतापगढ़ पुलिस ने गुलशन यादव को प्रयागराज स्थित उनके आवास से हिरासत में ले लिया और रात में ही कुंडा लाकर पूछताछ की। मंगलवार को पुलिस उन्हें लेकर कोर्ट पहुंची और रिमांड के लिए पेश किया। निकाय चुनाव के दौरान सपा के कार्यवाहक अध्यक्ष गुलशन यादव के खिलाफ दो मुकदमे दर्ज किये गये थे।
गंभीर धाराओं के साथ उसकी हिस्ट्रीशीट खोली गई। हालांकि पुलिस ने इस मामले में गैर जमानती वारंट भी हासिल कर लिया था। जिसके बाद गिरफ्तारी की गई है। गुलशन यादव पर 33 मामले दर्ज हैं, जिनमें से पहला हत्या का मामला दर्ज किया गया था। हिस्ट्रीशीटर गुलशन यादव का भाई सपा जिलाध्यक्ष छविनाथ यादव पहले से ही कौशांबी जेल में बंद है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)