मध्य प्रदेश फीचर्ड

अवैध शराब पर पुलिस का एक्शन, छापेमारी कर 19 लाख का महुआ लहान नष्ट, 2 आरोपी गिरफ्तार

कच्ची

राजगढ़: खिलचीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कछोटिया और हरीपुरा स्थित कंजरडेरा पर शनिवार को खिलचीपुर, भोजपुर, जीरापुर और माचलपुर थाना पुलिस टीम ने छापामार कार्रवाई कर 450 लीटर कच्ची शराब जब्त की, वहीं मौके पर 19 लाख रुपए कीमती 25 हजार लीटर महुआ लहान नष्ट किया गया। पुलिस ने मौके से दो आरोपितों को गिरफ्तार कर दो बाइकें जब्त की है। पुलिस ने प्रकरण में सात आरोपितों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है।

पुलिस अधीक्षक अवधेशकुमार गोस्वामी के निर्देश पर एएसपी मनकामनाप्रसाद और एसडीओपी आनंद राय के मार्गदर्शन में अनुभाग के थाना खिलचीपुर, जीरापुर, माचलपुर और भोजपुर पुलिस बल ने ग्राम कछोटिया और हरीपुरा स्थित कंजर डेरा पर छापामार कार्रवाई की। पुलिस टीम ने कंजर डेरा से 450 लीटर हाथ भट्टी शराब जब्त की, वहीं मौके पर 25 हजार लीटर महुआ लहान नष्ट किया,जिसकी कीमत 19 लाख रुपए है।

ये भी पढ़ें-दिल्ली में प्रदूषण का स्तर चिंताजनक, AQI पहुंचा 450, CAQM...

पुलिस बल के द्वारा अवैध शराब निर्माण की भट्टियों को नष्ट करते हुए जमींदोज किया गया। पुलिस ने मौके से दो आरोपितों सहित दो बाइकें जब्त की। कार्रवाई के दौरान खिलचीपुर थानाप्रभारी रविन्द्र चावरिया, भोजपुर थानाप्रभारी प्रभात गौड़,जीरापुर थानाप्रभारी मुकेश गौड़, माचलपुर थानाप्रभारी जितेन्द्र अजनारे सहित 50 से अधिक पुलिस बल मौजूद रहा।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें