नई दिल्लीः सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक ने पिछले तीन साल से निष्क्रिय पड़े बचत खातों को बंद करने का फैसला किया है। बैंक ने खातों को दुरुपयोग से बचाने के लिए यह फैसला लिया है, जिसकी गिनती 30 अप्रैल 2024 को की जाएगी।
ये खाते होंगे बंद
दरअसल, पंजाब नेशनल बैंक के हजारों खातों में ग्राहक पिछले 3 साल से कोई कामकाज नहीं कर रहे हैं और इन खातों में कोई बैलेंस भी नहीं है। बैंक ने कहा कि जो खाते पिछले तीन साल से 30 अप्रैल तक संचालित नहीं होंगे, उन्हें एक महीने बाद बिना किसी नोटिस के बंद कर दिया जाएगा। बैंक ने कहा, आयकर विभाग, अदालत के आदेश, वैधानिक प्राधिकरण, डीमैट खाता, सक्रिय स्थायी निर्देश वाले लॉकर, 25 वर्ष से कम उम्र के छात्रों के खाते, पीएमएसबीवाई, पीएमजेजेबीवाई या एसएसवाई जैसी अन्य सरकारी योजनाओं के लिए खोले गए खाते फ्रीज हुए खाते बंद नहीं किये जायेंगे। बैंक ने किसी भी समस्या और समाधान के लिए अपनी शाखा से संपर्क करने को कहा है।
यह भी पढ़ेंः-सिंगापुर और यूएई की तरह अब भारत घाना से भी करेगा डायरेक्ट डील, बनी सहमति
इस काम के बिना अकाउंट एक्टिवेट नहीं होगा
बैंक ने इस संबंध में जानकारी साझा करते हुए ग्राहकों को सूचित किया है कि यदि वे अपने खाते से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी चाहते हैं, या कोई सहायता लेना चाहते हैं, तो वे सीधे अपनी बैंक शाखा से संपर्क कर सकते हैं। । पीएनबी के मुताबिक, ऐसे खातों को तब तक दोबारा सक्रिय नहीं किया जा सकता जब तक खाताधारक अपने खाते की केवाईसी से संबंधित सभी जरूरी दस्तावेज संबंधित शाखा में जमा नहीं कर देता।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)