देश फीचर्ड टॉप न्यूज़

पीएम मोदी बोले- यूपी में जीत का चौका लगाने जा रही बीजेपी, सपा सरकार पर साधा निशाना

modi-min

बहराइच: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण के लिए प्रचार करते हुए विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उन्होंने “गरीबी हटाओ और समाजवाद” के नाम पर देश को लूटा। प्रधानमंत्री ने जनता को यह भी आश्वासन दिया कि इस बार भाजपा उत्तर प्रदेश में अपनी लगातार चौथी जीत दर्ज करेगी।

प्रधानमंत्री ने बहराइच के पयागपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “आप देख रहे हैं कि इस समय दुनिया में कितनी उथल-पुथल मची हुई है। ऐसे में आज भारत का ताकतवर होना, भारत और पूरी मानवता के लिए बहुत जरूरी है। आज आपका एक-एक वोट भारत को ताकतवर बनाएगा। सुहेलदेव की धरती के लोगों का एक-एक वोट, देश को मजबूती देगा।”

सभा स्थल पर उमड़ी अपार भीड़ पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि भाजपा इस बार उप्र में जीत का चौका लगाने जा रही है। लोग 2014, 2017, 2019 और अब 2022 में भी घोर परिवारवादियों को हराने का फैसला कर चुके हैं।

उन्होंने कहा कि समृद्ध भारत के लिए उप्र देश का समृद्ध और ताकतवर होना जरुरी है। उप्र आज विकास के जिस रास्ते पर चल पड़ा है उसके लिए डबल इंजन की सरकार जरूरी है। प्रधानमंत्री ने लोगों को आगाह करते हुए कहा कि परिवारवादी पार्टियां सत्ता में आने पर बदला लेने के लिए तैयार बैठी हैं। उन्होंने कहा, “मैंने 2014 से लेकर 2017 तक इन घोर परिवारवादियों का कामकाज, कारोबार, कारनामे बहुत करीब से देखे हैं। दुख होता है जब अपने स्वार्थ के लिए परिवारवादियों की सरकारें जनता के हित को स्वाहा कर देती हैं।”

प्रधानमंत्री ने सपा सरकार पर विकास कार्यों में भेदभाव का आरोप लगाते हुये कहा कि 2017 से पहले बस्ती, गोंडा, बहराइच और बलरामपुर के लोगों ने भी बहुत भेदभाव झेला। अब योगी सरकार पिछले 5 वर्षों से हर वो प्रयास कर रही है, जो आपके जीवन में सहूलियत ला सके और गरीब को सम्मान दे सके।

प्रधानमंत्री ने किसानों को छुट्टा जानवरों से होने वाले नुकसान की तरफ संकेत करते हुये आश्वस्त किया कि 10 मार्च के बाद उन्हें ऐसी किसी भी दिक्कतों का सामना नहीं करना होगा। सरकार छुट्टा जानवरों के लिये नई नीति लेकर आएगी। उन्होंने कहा कि उप्र के किसानों को छुट्टा जानवरों से हो रही दिक्कतों को हम गंभीरता से ले रहे हैं।

आतंकवाद को लेकर प्रधानमंत्री ने कहा कि बहराइच की ये धरती हमेशा से आक्रमणकारियों के मंसूबे ध्वस्त करती रही है। देश के खिलाफ जाने वालों को यहां की मिट्टी माफ नहीं करती है। लेकिन इसी मिट्टी ने देखा है कि कैसे इन परिवारवादियों ने आतंकी हमला करने वालों पर अपना प्यार उड़ेला।

यह भी पढ़ेंः-एकतरफा प्यार में युवती की हत्या कर युवक ने मौत को लगाया गले, इस बात से था नाराज

उन्होंने कहा कि समाजवादी सरकार, आतंकी संगठनों पर प्रतिबंध लगाने तक से खिलाफ थी। वे 2008 के अहमदाबाद बम धमाकों के फैसले पर चुप हैं। हर कोई जानता है कि कौन किसकी मदद कर रहा था इसलिए मैं कहता हूं…जो लोग देश की नहीं सोच सकते, देश की सुरक्षा को ताक पर रखते हैं, वो उप्र का कभी भला नहीं कर सकते।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)