फीचर्ड दुनिया

UAE में तय हो रही पाकिस्तान की राजनीति, चुनाव के लिए एक हुए PML-N व PPP

Pakistan's politics being decided in UAE, PML-N and PPP united for elections
nawaz-sharif-and-jardari लाहौर: पाकिस्तान (Pakistan) के अगले आम चुनाव के लिए संयुक्त अरब अमीरात में शतरंज की बिसात बिछ रही है। पाकिस्तान मुस्लिम लीग-एन (पीएमएल-एन) और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के प्रमुख नियमित रूप से मिलते रहे हैं। दोनों ने चुनाव पूर्व गठबंधन का मसौदा तैयार किया है। इस ड्राफ्ट के कई मुद्दों पर सहमति भी बन गई है। गठबंधन का नाम लगभग तय हो गया है। दोनों पार्टियां अगला चुनाव जीतने के लिए साझा कार्यक्रम का भी ऐलान कर सकती हैं। पीएमएल-एन प्रमुख और पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व प्रधान मंत्री नवाज शरीफ और पीपीपी नेता आसिफ अली जरदारी सहित दोनों दलों के शीर्ष नेताओं ने अगले आम चुनाव की तारीख तय करने के लिए इस सप्ताह कई बार मुलाकात की है। बैठकों में प्रधान मंत्री शहबाज शरीफ, विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी, पीएमएल-एन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मरियम नवाज शरीफ और कानून मंत्री आजम नजीर तरार ने भाग लिया। ये भी पढ़ें..Pakistan: सेना और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़, छह आतंकियों को मार गिराया

पाकिस्तान लौट सकते हैं नवाज शरीफ

नवाज की पाकिस्तान (Pakistan) वापसी पर भी चर्चा हुई। कानून मंत्री ने उन्हें संसद से आजीवन अयोग्यता समाप्त करने वाले विधेयक और उनके अदालती मामलों की नवीनतम स्थिति के बारे में जानकारी दी। ऐसी अटकलें हैं कि अगर 'सजा माफी' को लेकर सब कुछ तय हो गया तो नवाज शरीफ 14 अगस्त को पाकिस्तान (Pakistan) लौट सकते हैं। इन बैठकों के बाद प्रधानमंत्री शाहबाज और कानून मंत्री पाकिस्तान लौट आये हैं। भुट्टो और जरदारी टोक्यो के लिए रवाना हो गये। लंदन से पहुंचे नवाज के अगले हफ्ते भी यूएई में रहने की संभावना है।

अक्टूबर में हो सकते हैं आम चुनाव

इन बैठकों में दोनों पार्टियों के बीच अगले आम चुनाव की तारीख पर सहमति नहीं बन पाई. पीपीपी के वरिष्ठ नेता और प्रधानमंत्री के विशेष सहायक क़मर ज़मान कैरा का कहना है कि मौजूदा सरकार का कार्यकाल अगस्त में समाप्त होने के बाद अक्टूबर में चुनाव होना चाहिए। वैसे भी शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रधानमंत्री शाहबाज ने कहा है कि सरकार का कार्यकाल अगले महीने खत्म हो जाएगा। पाकिस्तान (Pakistan) का चुनाव आयोग अगले चुनाव की तारीख बताएगा। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)