फीचर्ड राजनीति

पीएम बोले- 370 का विरोध करने वाले किस मुंह से मांग रहे वोट

Prime Minister Narendra Modi greets as he takes part in commencement of Durga Puja celebrations

 

पटनाः बिहार में विधानसभा चुनावों का प्रचार-प्रसार जोरों पर है। सभी पार्टियां एक दूसरे पर आरोप लगा रही हैं तो वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के सासाराम में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि जम्मू कश्मीर से आर्टिकल-370 हटने का इंतजार देश बरसों से कर रहा था या नहीं। ये फैसला हमने लिया, एनडीए की सरकार ने लिया, लेकिन आज ये लोग इस फैसले को पलटने की बात कर रहे हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि सत्ता में आए तो आर्टिकल-370 फिर लागू कर देंगे। इन लोगों को आपकी जरूरतों से कभी सरोकार नहीं रहा। इनका ध्यान रहा है अपने स्वार्थों पर, अपनी तिजौरी पर। यही कारण है कि भोजपुर सहित पूरे बिहार में लंबे समय तक बिजली, सड़क, पानी जैसी मूल सुविधाओं का विकास नहीं हो पाया।

उन्होंने कहा कि देश जहां संकट का समाधान करते हुए आगे बढ़ रहा है, ये लोग देश के हर संकल्प के सामने रोड़ा बनकर खड़े हैं। देश ने किसानों को बिचौलियों और दलालों से मुक्ति दिलाने का फैसला लिया तो ये बिचौलियों और दलालों के पक्ष में खुलकर मैदान में हैं।

यह भी पढ़ेंः-‘मिजार्पुर 2’ के लिए ‘किल बिल’ मोड में गईं श्वेता त्रिपाठी, थुरमन की भूमिका ने किया प्रेरित

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि मंडी और MSP तो बहाना है, असल में दलालों और बिचौलियों को बचाना है। लोकसभा चुनाव से पहले जब किसानों के बैंक खाते में सीधे पैसे देने का काम शुरु हुआ था, तब इन्होंने कैसा भ्रम फैलाया था। जब राफेल विमानों को खरीदा गया, तब भी ये बिचौलियों और दलालों की भाषा बोल रहे थे। पीएम ने कहा कि बिचौलियों पर चोट करो तो दर्द इन्हें क्यों होता है, उन्होंने विपक्ष पर भारत को कमजोर करने का आरोप भी लगाया।