उत्तर प्रदेश राजनीति Featured लोकसभा चुनाव 2024

BJP का मिशन पूर्वांचल: PM मोदी आज अंतिम चरण के लिए यूपी में करेंगे धुआंधार प्रचार

pm-modi

UP Lok Sabha Chunav 2024, नई दिल्लीः देश में लोकसभा चुनाव के 7 चरण पूरे हो गए है। अब अंतिम चरण का मतदान बाकी है। सातवें चरण का मतदान 1 जून को होगा। इससे पहले सियासी पारा चढ़ा हुआ है। अंतिम चरण को लेकर सभी राजनीतिक दल पूरी ताकत झोंक रहे हैं। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) लोकसभा चुनाव के सातवें चरण के लिए रविवार को उत्तर प्रदेश में धुआंधार प्रचार करेंगे। 

PM मोदी पूर्वांचल की सात सीटों पर साधेंगे निशाना 

पीएम मोदी आज यूपी में तीन रैलियां करेंगे। इन तीन रैलियों के जरिए वह पूर्वांचल की सात लोकसभा सीटों पर निशाना साधेंगे। इस दौरान पीएम मोदी मिर्जापुर, मऊ और देवरिया में रैलियां करेंगे। इसके अलावा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी आखिरी चरण के मतदान से पहले प्रचार में पूरी ताकत झोंक रहे हैं। पीएम नरेंद्र मोदी सुबह 11 बजे मिर्जापुर, दोपहर 1 बजे घोसी और 2:30 बजे बांसगांव में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। 

इसके अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दोपहर 12:30 बजे बिहार के आरा और दोपहर 2:00 बजे कैमूर में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। इसके बाद अमित शाह शाम 5:30 बजे पंजाब के लुधियाना में जनसभा संबोधित करेंगे।

ये भी पढ़ेंः- Lok Sabha Elections 2024: छठवें चरण में 59% मतदान, पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा वोटिंग

1 जून को होगा सातवें चरण का मतदान 

उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश में सातवें चरण का मतदान एक जून को होगा। इस चरण में 13 सीटों पर वोटिंग होगी। जिसमें गोरखपुर, महराजगंज, खुशीनगर, देवरिया, घोसी, बसंगांव, सलेमपुर, गाजीपुर, चंदौली, बलिया, वाराणसी, रॉबर्ट्सगंज, मिर्जापुर में वोटिंग होगी। ऐसे में आखिरी चरण के मतदान से पहले बीजेपी ने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है, वहीं दूसरी विपक्षी पार्टियां भी जोरदार प्रचार में जुटी हैं।

राहुल -केजरीवाल समेत ये नेता भी करेंगे धुआंधार प्रचार 

राहुल गांधी हिमाचल प्रदेश में शिमला के नाहन में सुबह 11:45 बजे और ऊना में दोपहर 1:40 बजे जनसभाओं को संबोधित करेंगे। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान दोपहर करीब 2:30 बजे होशियारपुर में रोड शो करेंगे। जबकि राजद नेता तेजस्वी यादव, विकासशील इंसान पार्टी के अध्यक्ष मुकेश सहनी और बिहार कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश सिंह दोपहर 2:55 बजे अरवल में एक संयुक्त जनसभा को संबोधित करेंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)