प्रदेश उत्तर प्रदेश

27 जुलाई को पीएम मोदी जारी करेंगे किसान सम्मान निधि की 14वीं किश्त

PM-Narendra-Modi
PM-Narendra-Modi लखनऊः कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 जुलाई को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 14वीं किस्त जारी करेंगे। देश के कुल 8.53 करोड़ किसानों को योजना के तहत किस्त का भुगतान उनके खाते में किया जाएगा। इसमें उत्तर प्रदेश के कुल 1.86 करोड़ किसान शामिल हैं। कृषि मंत्री ने बताया कि यूपी के किसानों को 4167.41 करोड़ रुपये की रकम ट्रांसफर की जाएगी। इसके अलावा दो लाख पूर्व पंजीकृत और चार लाख ओपन सोर्स से पंजीकृत किसानों का डेटा सत्यापन की प्रक्रिया में है, जिसे इस किस्त में शामिल किया जाएगा और किसान सम्मान निधि की राशि 10 अगस्त तक उनके खाते में स्थानांतरित कर दी जाएगी। मंत्री ने बताया कि उत्तर प्रदेश में योजना की शुरुआत से अब तक 2,61,07,691 किसानों को आच्छादित किया गया है, जिन्हें योजना से कम से कम एक बार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की किस्त प्राप्त हुई है। किसानों की आय में वृद्धि के उद्देश्य से किसानों को आर्थिक सहायता के रूप में प्रत्येक चार माह में 2000 रुपये क़िस्त की दर से वर्ष में कुल 6000 रुपये किसानों के खातों में स्थानान्तरित कर दिसम्बर 2018 से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना प्रारम्भ की गयी। योजना के प्रारम्भ से जून, 2023 तक सभी 13 किस्तों को सम्मिलित करते अब तक कुल 56678 करोड़ रुपये का भुगतान किसानों को लाभ दिया गया है। ये भी पढ़ें..Bihar: बिजली समस्या को लेकर प्रदर्शन कर रहे लोगों पर... उन्होंने बताया कि प्रदेश के मंत्री विभिन्न स्थानों पर प्रधानमंत्री द्वारा पीएम किसान सम्मान निधि की किस्त जारी करने के कार्यक्रम में भाग लेंगे। हाथरस में अनूप वाल्मीकि, बदांयू में संजय गंगवार, वाराणसी में रवीन्द्र जायसवाल, मथुरा में लक्ष्मी नारायण, मुजफ्फरनगर में कपिल देव अग्रवाल, बरेली में बलदेव सिंह औलख, मेरठ में सोमेन्द्र, मुजफ्फरनगर में जसवन्त सैनी और बाराबंकी में वह खुद किसानों के साथ इस कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि उत्तर प्रदेश में कुल 18,073 उर्वरक बिक्री केंद्रों को प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्र में परिवर्तित किया जाएगा। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)