देश फीचर्ड

Ranchi: रांची रेल मंडल को मिलेगी सौगात, कई परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे पीएम मोदी

Today PM will lay the foundation stone of Amrit Bharat Station in Chhattisgarh
रांची (Ranchi): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 फरवरी को रांची रेल मंडल की कई विकास योजनाओं का ऑनलाइन शिलान्यास करेंगे। इसके लिए अधिकारियों ने तैयारी शुरू कर दी है। प्रधानमंत्री बालसेरिंग, गोविंदपुर, बानो और ओरगा स्टेशनों के उन्नयन योजना की आधारशिला रखेंगे। इसके अलावा रेलवे ओवरब्रिज का भी शिलान्यास किया जाएगा। हटिया-बंडामुंडा लाइन पर लोधमा और महाबुआंग में बने रोड अंडर ब्रिज का उद्घाटन किया जाएगा। रांची से बीजेपी सांसद संजय सेठ ने रेलवे ओवरब्रिज और अंडरपास बनाने का प्रस्ताव रेल मंत्रालय को भेजा था। इसे स्वीकार कर लिया गया। इसके निर्माण से लोगों को सुविधा मिलेगी। रेलवे ने एक साल में रांची को करीब 2000 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट दिया है। ये भी पढ़ें..Palamu: दुकान बंद कर घर जा रहे किशोर का मिला शव, परिजनों ने कोयल पुल पर लगाया जाम

पहली बार कई बड़ी परियोजनाओं को मंजूरी

केंद्र ने पहली बार रांची रेल मंडल में कई बड़ी परियोजनाओं को मंजूरी दी है। इनका शिलान्यास किया जाएगा। चांदनी चौक हटिया से प्रोजेक्ट भवन तक जाने वाली सड़क पर रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज बनेगा। इसके निर्माण के बाद लोगों को रेलवे फाटक के पास घंटों इंतजार नहीं करना पड़ेगा। इसका निर्माण एनएचआई द्वारा कराया जायेगा। इसके अलावा अरगोड़ा स्टेशन के पास दो और नामकुम में एक अंडरपास बनाया जायेगा। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)