रांची (Ranchi): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 फरवरी को रांची रेल मंडल की कई विकास योजनाओं का ऑनलाइन शिलान्यास करेंगे। इसके लिए अधिकारियों ने तैयारी शुरू कर दी है। प्रधानमंत्री बालसेरिंग, गोविंदपुर, बानो और ओरगा स्टेशनों के उन्नयन योजना की आधारशिला रखेंगे। इसके अलावा रेलवे ओवरब्रिज का भी शिलान्यास किया जाएगा। हटिया-बंडामुंडा लाइन पर लोधमा और महाबुआंग में बने रोड अंडर ब्रिज का उद्घाटन किया जाएगा।
रांची से बीजेपी सांसद संजय सेठ ने रेलवे ओवरब्रिज और अंडरपास बनाने का प्रस्ताव रेल मंत्रालय को भेजा था। इसे स्वीकार कर लिया गया। इसके निर्माण से लोगों को सुविधा मिलेगी। रेलवे ने एक साल में रांची को करीब 2000 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट दिया है।
ये भी पढ़ें..Palamu: दुकान बंद कर घर जा रहे किशोर का मिला शव, परिजनों ने कोयल पुल पर लगाया जाम