उत्तर प्रदेश फीचर्ड

पीएम मोदी आज वाराणसी के कोरोना योद्धाओं से करेंगे वर्चुअल संवाद

PM Modi attends 'Janaushadhi Diwas' celebrations.

वाराणसीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के कोरोना योद्धाओं डॉक्टरों, पैरामेडिकल स्टाफ और स्वास्थ्यकर्मियों के साथ वर्चुअल रूबरू होंगे। प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा है कि वह सुबह 11 बजे काशी में कोविड-19 को रोकने के लिए अथक परिश्रम करने वाले डॉक्टरों और कर्मियों के साथ बातचीत करेंगे।

प्रधानमंत्री बीएचयू स्थित पंडित राजन मिश्र कोविड अस्पताल सहित अन्य कोविड अस्पतालों के कार्य के बारे में जानकारी लेंगे। प्रधानमंत्री बातचीत के दौरान चिकित्सकों की भूमिका और संकट काल में उनके अनुभवों को भी सुनेंगे। इसके पहले प्रधानमंत्री ने वाराणसी के प्रशासनिक अधिकारियों से सीधा संवाद कर उन्हें ट्रैक, ट्रेस और ट्रीट के जरिये कोरोना पर नियंत्रण का निर्देश दिया था।

यह भी पढ़ेंःबड़ी राहतः आयकर विभाग ने बढ़ाई आईटीआर फाइल करने की तारीख

प्रधानमंत्री से मिले निर्देश पर जिले में प्रशासनिक अफसरों के अथक परिश्रम से डेढ़ महीने में स्थिति संभलती नजर आ रही है। 40 फीसदी तक पहुंचा संक्रमण दर अब पिछले तीन दिनों से तीन फीसदी पर पहुंच गया है। मई माह के तीसरे सप्ताह में संक्रमण दर बढ़ने का सिलसिला अब थमने लगा है।