फीचर्ड दुनिया

पीएम मोदी को मिलेगा भूटान का सर्वोच्च नागरिक सम्मान, बताया- वह इस सम्मान के हकदार

FGyVc-UUcAUo8oN

थिम्फूः भूटान ने शुक्रवार को भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भूटान के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘नगदग पेल जी खोरलो’ से सम्मानित करने की घोषणा की है। भूटान के प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा है कि भूटान के सबसे बड़े नागरिक सम्मान से प्रधानमंत्री मोदी को सम्मानित किए जाने के फैसले से काफी खुशी है।

कोरोना महामारी के दौरान और बीते सालों में भारत के प्रधानमंत्री मोदी ने भूटान को जो सहयोग और समर्थन दिया है, वह बेजोड़ है। वह इस सम्मान के हकदार हैं। भूटान के लोगों की तरफ से आपको बहुत बधाई। विदेश मंत्रालय के मुताबिक भारत और भूटान के बीच महत्वपूर्ण द्विपक्षीय संबंध रहा है। भारत भूटान का सबसे बड़ा ट्रेड और डेवलपमेंट पार्टनर बना हुआ है और उसने देश में कई डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स को अपनी सहायता प्रदान की है। इसमें से 1020 मेगावाट ताला हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट, पारो एयरपोर्ट और भूटान ब्रॉडकास्टिंग स्टेशन आदि प्रमुख हैं।

यह भी पढ़ें-मेयर सम्मेलन में पीएम मोदी बोले-देश के लिए विकास का रोडमैप बन सकता है काशी

इससे पहले सऊदी अरब, अफगानिस्तान, फलीस्तीन, संयुक्त अरब अमीरात, रूस और मालदीव अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को सम्मानित कर चुके हैं। पिछले साल प्रधानमंत्री मोदी ने पन बिजली क्षेत्र से राज्य के साथ साझेदारी में विविधता लाने, अंतरिक्ष और शिक्षा में व्यापार और संबंधों को बढ़ाने के लिए भूटान का दौरा किया था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)