मध्य प्रदेश फीचर्ड टॉप न्यूज़

PM Modi Jhabua Visit: पीएम मोदी ने एमपी को दी 7500 करोड़ की विकास परियोजनाओं की दी सौगात

pm-modi jhabua-visit
PM Modi Jhabua Visit, झाबुआः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार दोपहर मध्य प्रदेश के एक दिवसीय दौरे पर झाबुआ पहुंचे। यहां वे गोपालपुरा में आयोजित जनजातीय सम्मेलन में पहुंचे और रेल, सड़क, बिजली और जल क्षेत्र से जुड़ी 7500 करोड़ रुपये की 22 विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन कर राष्ट्र को समर्पित किया। इसके साथ ही उन्होंने कार्यक्रम स्थल से ही खरगोन में शुरू होने वाले क्रांतिसूर्य टंट्या भील विश्वविद्यालय की आधारशिला भी रखी।

PM Modi का गर्मजोशी के साथ हुआ स्वागत

प्रधानमंत्री मोदी वायुसेना के विशेष विमान से दिल्ली से सबसे पहले इंदौर एयरपोर्ट आए और यहां से हेलीकॉप्टर के जरिए झाबुआ के गोपालपुरा पहुंचे। यहां सभा स्थल पर रोड शो के लिए गैलरी बनाई गई है। प्रधानमंत्री मोदी रथ पर सवार होकर जनजातीय सम्मेलन के मंच पर पहुंचे और लोगों का अभिवादन किया। ये भी पढ़ें..पीएम मोदी ने दीनदयाल की पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि, कही ये बात आदिवासी महासम्मेलन के मंच पर पहुंचने पर राज्यपाल मंगूभाई पटेल और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पुष्प गुच्छ देकर उनका गर्मजोशी से स्वागत और अभिनंदन किया। कार्यक्रम में भाग लेने के लिए विभिन्न जिलों से बड़ी संख्या में आदिवासी समुदाय के लोग पहुंचे हैं। लोगों ने मोदी-मोदी के नारे लगाकर उनका स्वागत किया।  PM Modi Jhabua visit

कई विकास परियोजनाओं का किया शिलान्यास 

कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने 7500 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। इनमें मुख्य रूप से खरगोन में 170 करोड़ रुपए की लागत से विकसित हो रही टंट्या मामा यूनिवर्सिटी और रेल, सड़क और नल जल से जुड़ी योजनाएं शामिल हैं। इसके साथ ही प्रधानमंत्री यहीं से मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव अभियान की शुरुआत भी करेंगे। कार्यक्रम से पहले पीएम मोदी ने जनजातीय सम्मेलन में विभिन्न विकास कार्यों पर आधारित प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस दौरान उनके साथ राज्यपाल मंगू भाई पटेल और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी मौजूद रहे। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)