देश

टोक्यो ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले एथलीटों से इस दिन संवाद करेंगे पीएम मोदी

Prime Minister Narendra Modi chaired a meeting with the Council of Ministers

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 जुलाई को शाम 5 बजे टोक्यो ओलंपिक के लिए जाने वाले एथलीटों के साथ बातचीत करेंगे। ओलंपिक से पहले प्रधानमंत्री एथलीटों को प्रेरित करेंगे।

बता दें कि 115 से अधिक भारतीय एथलीटों ने अब तक टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया है। जो 23 जुलाई से शुरू होगा और 8 अगस्त तक चलेगा। खेलों का आयोजन पिछले साल होना था,लेकिन कोरोना महामारी के कारण इस आयोजन को स्थगित कर दिया गया था।

वहीं गुरुवार को यह घोषणा की गई कि आगामी टोक्यो ओलंपिक दर्शकों के बिना आयोजित किया जाएगा, क्योंकि जापान में कोविड-19 मामलों में अचानक से वृद्धि हुई है। अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के प्रमुख थॉमस बाक और चार निकायों के प्रतिनिधियों, आयोजन समिति, अंतरराष्ट्रीय पैरालंपिक समिति, साथ ही जापानी और टोक्यो महानगरीय सरकारों की बैठक में दर्शकों को प्रतिबंधित करने के निर्णय पर सहमति बनी है।

यह भी पढ़ेंः-सुल्तानपुर के व्यापारियों को मिला सांसद का साथ, 6 महीने की मिली राहत

इससे पहले, जापान के प्रधानमंत्री योशीहिदे सुगा ने कोविड-19 मामलों में हालिया वृद्धि को रोकने के लिए आगामी ओलंपिक की अवधि के लिए टोक्यो को चौथे आपातकाल के तहत रखने का निर्णय लिया।