नई दिल्ली: राज्यसभा में सांसदों को अपने संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने ब्लैक पेपर लाने को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, ''...आज देश पिछले 10 वर्षों में समृद्धि की नई ऊंचाइयों को छू रहा है। एक भव्य और दिव्य वातावरण बनाया गया है और उस पर किसी की नजर न लग जाए, इसके लिए आज एक काला टीका लगाने का प्रयास किया गया है।'' “मैं इसके पक्ष में हूं। मैं उसके लिए भी मल्लिकार्जुन खड़गे का बहुत धन्यवाद करता हूं ताकि हमारी इस प्रगति की यात्रा को कोई नज़र ना लग जाए... मैं इसका (ब्लैक पेपर) भी स्वागत करता हूं, क्योंकि जब भी कोई अच्छी बात होती है, तो उस पर काला टीका लगाया जाता है ताकि उसे किसी की नजर न लगे।”
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इस सदन में हर दो साल में इस तरह की घटना होती है, लेकिन ये सदन निरंतरता का प्रतीक है। 5 साल बाद लोकसभा नए लुक में सजी। इस घर को हर 2 साल बाद एक नई जीवन शक्ति प्राप्त होती है। एक नई ऊर्जा प्राप्त करता है। एक नए उमंग और उत्साह का वातावरण भर देता है। मोदी ने कहा कि इसलिए हर दो साल में होने वाली विदाई, एक तरह की विदाई नहीं होती। वे यहां ऐसी यादें छोड़ जाते हैं, जो आने वाली नई बैच के लिए एक अमूल्य विरासत हैं। कुछ लोग जा रहे हैं, कुछ लोग आने वाले हैं।
फीचर्ड
टॉप न्यूज़
राजनीति