देश फीचर्ड

2 माह, 7 देशः पिछले दो महीने में PM मोदी के विदेश दौरे पर खर्च हुए इतने करोड़

PM-Modi-France-and-UAE-tour
PM-Modi-France-and-UAE-tour नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सत्ता में आए 9 साल हो चुके हैं और इस दौरान उन्होंने कई कीर्तिमान भी बनाए हैं। साथ ही तमाम विदेशी यात्राएं की। वहीं पिछले दो महीने ( मई और जुलाई के बीच) की बात जाए तो पीएम नरेंद्र मोदी ने सात देशों की यात्रा (PM Modi foreign trips) की है। जिसमें अमेरिका और फ्रांस की हाई प्रोफाइल यात्राएं भी शामिल हैं। प्रधानमंत्री मोदी के 2 महीने के दौरान विदेशी दौरों पर हुए खर्च का ब्योरा देखा जाए केंद्र सरकार ने मई और जुलाई के बीच पीएम मोदी की सात देशों की विदेश यात्राओं पर 1.79 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। विदेश मंत्रालय के मुताबिक, 19 मई से 15 जुलाई के बीच पीएम मोदी ने सात देशों - ऑस्ट्रेलिया, यूएई, मिस्र, फ्रांस, जापान, पापुआ न्यू गिनी और ,अमेरिका का दौरा किया। इन पर कुल मिलाकर 1,79,38,717 करोड़ रुपये का खर्च आया। प्रधानमंत्री की यात्रा (PM Modi foreign trips) का खर्च केंद्र सरकार द्वारा वहन किया जाता है, जबकि अन्य कैबिनेट मंत्रियों की यात्रा का खर्च संबंधित मंत्रालय के फंड से किया जाता है। ये भी पढ़ें..अमेरिका में बच्ची को बचाने में गई थी सिख किसान की जान, अब कार्नेगी हीरो अवॉर्ड से किया गया सम्मानित उच्च-स्तरीय यात्राएँ अन्य देशों के साथ घनिष्ठ संबंधों को बढ़ावा देने और द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक स्तर पर भारत की भागीदारी को बढ़ावा देने का एक स्थापित साधन है। ऐसी यात्राओं के माध्यम से, भारत अपने राष्ट्रीय हितों की पूर्ति करता है और विदेश नीति के उद्देश्यों को लागू करता है। सूत्रों ने कहा कि इस दौरे से उच्चतम स्तर पर विदेशी साझेदारों के बीच क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भारत के रुख की समझ बढ़ी है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)