देश फीचर्ड टॉप न्यूज़

राष्ट्रीय एकता दिवसः पुलवामा, अयोध्या, कट्टरता और कश्मीर पर पीएम मोदी ने कहीं ये बड़ी बातें

Prime Minister Narendra Modi visits the Jungle Safari area in Kevadia

अहमदाबादः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को देश के पहले गृह मंत्री, 'भारत रत्‍न' सरदार वल्‍लभभाई पटेल को उनकी 145वीं जयंती अपनी श्रद्धांजलि दी और उन्‍हें 'लौहपुरुष' पटेल को 'राष्ट्रीय एकता और अखंडता का अग्रदूत' बताया।

प्रधानमंत्री मोदी गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर हैं और 'लौहपुरुष' सरदार पटेल की जयंती पर उन्‍होंने केवड़‍िया में नर्मदा सरोवर स्थित 'स्‍टैच्‍यू ऑफ यूनिटी' जाकर सरदार को श्रद्धासुमन अर्पित किए। मोदी ने सरदार की सबसे ऊंची प्रतिमा के पास पदपूजा भी की। उल्लेखनीय है कि सरदार पटेल की जयंती को 'राष्‍ट्रीय एकता दिवस' के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर केवड़‍िया में एक परेड का आयोजन भी किया गया है।

केवड़‍िया में 'स्‍टैच्‍यू ऑफ यूनिटी' के पास आयोजित 'राष्‍ट्रीय एकता दिवस' परेड का प्रधानमंत्री ने निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्‍होंने जनता को 'एकता शपथ' भी दिलाई। परेड से पहले राष्‍ट्रगान हुआ और उसके बाद केंद्रीय सशस्‍त्र पुलिस बलों के जवानों ने अपने कौशल का प्रदर्शन किया। इस परेड का नेतृत्व 2018 बैच के आईपीएस ओमप्रकाश ने किया। परेड में कई राज्‍यों के पुलिस बल भी शामिल थे।

नाम लिए बिना पाक पर बोला हमला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पिछले दिनों पड़ोसी देश से जो खबरें आईं हैं, जिस प्रकार वहां की संसद में सत्य स्वीकारा गया है। उसने इन लोगों के असली चेहरों को देश के सामने ला दिया है। अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए, ये लोग किस हद तक जा सकते हैं। पुलवामा हमले के बाद की गई राजनीति, इसका बड़ा उदाहरण है।

राष्ट्र के हित में राजनीति करने की अपील

प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने पुलवामा हमले को याद करते हुए कहा कि देश यह कभी नहीं भूल सकता कि पुलवामा हमले के दौरान कुछ लोग सुरक्षाकर्मियों के बलिदान पर दुखी नहीं थे। उस समय, ये लोग केवल राजनीति कर रहे थे। मैं उनसे राष्ट्र के हित में ऐसी राजनीति नहीं करने का अनुरोध करता हूं।

पीएम मोदी ने पुलवामा हमले के बाद की गई राजनीति पर कहा कि ऐसे राजनीतिक दलों से आग्रह करूंगा कि देश की सुरक्षा के हित में हमारे सुरक्षाबलों के मनोबल के लिए कृपा करके ऐसी राजनीति न करें, ऐसी चीजों से बचें। अपने स्वार्थ के लिए, जाने-अनजाने आप देशविरोधी ताकतों की हाथों में खेलकर न आप देश का हित कर पाएंगे और न ही अपने दल का।

आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होने की अपील

पीएम मोदी ने कहा कि आज दुनिया के सभी देशों को आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होने की जरूरत है। आतंकवाद और हिंसा से किसी को फायदा नहीं हो सकता। भारत ने हमेशा आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ी है। उन्होंने कहा कि भारत ने आतंकवाद को हमेशा एकजुट होकर करारा जवाब दिया है।

'विकास की नई राह पर कश्मीर'

पीएम मोदी मोदी ने कश्मीर से धारा 370 हटाने को याद करते हुए कहा कि कश्मीर विकास की राह पर है। अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण हो रहा है। मोदी ने सरदार पटेल को याद करते हुए कहा कि सरदार होते तो धारा 370 पहले ही खत्म हो गई होती।

पीएम मोदी ने कहा कि आज कश्मीर विकास की नई राह पर चल पड़ा है, चाहे वह पूर्वोत्तर में शांति की बहाली हो, या वहां के विकास के लिए उठाए जा रहे कदम, आज देश एकता के नए आयाम स्थापित कर रहा है।

यह भी पढ़ेंः-वाल्मीकि जयंती पर सीएम योगी समेत इन मंत्रियों ने दी शुभकामनाएं

'कोरोना काल में देश ने दिखाई हिम्मत'

एकता दिवस पर बोलते हुए पीएम मोदी ने कोरोना महामारी का जिक्र भी किया। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस ने जहां बड़े देशों को मजबूर किया, तो वहीं भारत ने इस महामारी का मजबूती से सामना किया। पीएम मोदी ने कहा कि 130 करोड़ भारतीयों ने मिलकर इस महामारी के खिलाफ अपनी लड़ाई में COVID19 योद्धाओं को सम्मानित किया। जिस तरह से देश ने इस दौरान अपनी सामूहिक क्षमता साबित की है वह अभूतपूर्व है।