नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा के 76वें सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि भारत को मदर ऑफ डेमोक्रेसी का गौरव हासिल है। उन्होंने कहा कि विकास, सर्व समावेशी हो, सर्व पोषक हो, सर्व स्पर्शी हो, सर्व व्यापी हो यह हमारी प्राथमिकता है।
प्रधानमंत्री मोदी ने न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैं उस देश का प्रतिनिधित्व कर रहा हूं, जिसे मदर ऑफ डेमोक्रेसी का गौरव हासिल है। लोकतंत्र की हमारी हजारों वर्षों की महान परंपरा रही है। इस 15 अगस्त को भारत ने अपनी आजादी के 75वें साल में प्रवेश किया है।
इसी क्रम में आगे उन्होंने कहा कि हमारी विविधता ही हमारे सशक्त लोकतंत्र की पहचान है। एक ऐसा देश जिसमें दर्जनों भाषाएं हैं, सैकड़ों बोलियां हैं, अलग-अलग रहन-सहन और खानपान है। यह वाइब्रेंट लोकतंत्र का उदाहरण है।
यह भी पढ़ेंः-चन्नी ने राज्यपाल को सौंपे मंत्रियों के नाम, बोले- “हम रविवार शाम को लेंगे शपथ”
अपने संबोधन के प्रारंभ में उन्होंने कोरोना महामारी में जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए संवेदना व्यक्त की। प्रधानमंत्री ने कहा कि गत डेढ़ वर्ष से पूरा विश्व, 100 साल में आई सबसे बड़ी महामारी का सामना कर रहा है। ऐसी भयंकर महामारी में जीवन गंवाने वाले सभी लोगों को मैं श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और परिवारों के साथ अपनी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)