Mahtari Vandan Yojana: महतारी वंदन योजना का बेसब्री से इंतजार कर रही छत्तीसगढ़ की 70 लाख महिलाओं को रविवार की दोपहर राशि का अंतरण किया जाएगा। बता दें, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों महतारी वंदन योजना (Mahtari Vandan Yojana) का वर्चुअल माध्यम से शुभारंभ होगा। जिसके बाद मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय रायपुर के साइंस कालेज मैदान में कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे।
बता दें, राज्य के 146 विकासखंडों, जिला मुख्यालयों और नगरीय निकायों में एक साथ हितग्राहियों के खाते में डीबीटी के माध्यम से राशि का अंतरण किया जाएगा। इस योजना के माध्यम से अब छत्तीसगढ़ की महिलाओं को हर माहिने एक हजार रुपये डीबीटी के माध्यम से जारी करेगी। यह योजना लागू होते ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की एक और गारंटी पूरी हो जाएगी। राजधानी समेत प्रदेश के 146 ब्लाक मुख्यालयों और 13 नगर निगम क्षेत्रों में आज महतारी वंदन सम्मेलन का आयोजन होगा। राजधानी के साइंस कालेज मैदान में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय शामिल होंगे।
ये भी पढ़ें : Jaunpur Road Accident: जौनपुर में भीषण सड़क हादसा, एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत
प्रथम चरण में 655 करोड़ 57 लाख रूपए की राशि का होगा अंतरण
योजना के अंतर्गत हितग्राहियों से ऑफलाइन आवेदन प्राप्त करने और अपलोड किए जाने के लिए प्रत्येक आगनवाड़ी केन्द्र, ग्राम/वार्ड प्रभारी, पर्यवेक्षक, परियोजना अधिकारी के 68 हजार 836 से अधिक यूजर आईडी तैयार किए गए, जो अपने आप में ही एक रिकॉर्ड है। बता दें, आवेदकों से ऑफलाइन आवेदन लिए जाने की प्रक्रिया भी 5 फरवरी 2024 को प्रारंभ की गयी और 20 फरवरी 2024 तक आवेदन प्राप्त कर रिकॉर्ड 15 दिन की अवधि में सभी 70 लाख आवेदन की पोर्टल में ऑनलाईन अपलोड भी कर दिया गया। ये भी अपने आप में एक रिकॉर्ड है कि, इतनी कम अवधि में इतने ज्यादा आवेदन प्राप्त कर अपलोड किए गए। 10 मार्च को योजना के अंतर्गत 70 लाख 12 हजार 800 पात्र आवेदकों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा योजना के पहले चरण में 655 करोड़ 57 लाख रुपये की राशि डीबीटी के माध्यम से अंतरित की जाएगी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)