उत्तर प्रदेश Featured

PM Modi Roadshow: पीएम मोदी आज गाजियाबाद में करेंगे रोड शो, चप्पे-चप्पे पर रहेगी पुलिस की नजर

PM Modi Raodshow in Ghaziabad

PM Modi Roadshow in Ghaziabad: लोकसभा चुनाव 2024 का बिगुल बचते ही सभी राजनीतिक दल धूंआधार प्रचार कर रहे है। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 5 बजे उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में रोड शो करेंगे। यह रोड शो गाजियाबाद के मालीवाड़ा से चौधरी मोड़ तक होगा करीब 1400 मीटर का रोड शो एक घंटे में पूरा होगा। रोड शो के दौरान 36 जगहों पर पीएम मोदी पर फूलों की बारिश की जाएगी।

चप्पे-चप्पे पर रहेगी पुलिस की नजर

इसके मद्देनजर एसपीजी ने गाजियाबाद में डेरा डाल दिया है । इसके अलावा चप्पे-चप्पे परपुलिस की नजर रहेगी। इसके लिए चार हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी की तैनाती की गई है। मिली जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री सहारनपुर में जनसभा के बाद हेलीकॉप्टर से गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर उतरेंगे और सड़क मार्ग से रोड शो के शुरुआती बिंदु पर पहुंचेंगे जिस रूट पर प्रधानमंत्री का रोड शो होगा वह करीब डेढ़ किलोमीटर लंबा है इस मार्ग पर शहर के कई बड़े उद्योगपतियों के शोरूम और कॉलोनियां हैं। रोड शो के जरिए मुख्य रूप से व्यापारी-उद्यमी वर्ग तक पहुंचने की कोशिश की जाएगी।

ये भी पढ़ें..INDIA गठबंधन को बड़ा झटका, सपा उम्मीदवार मीरा यादव का नामांकन रद्द


रोड शो में पीएम के साथ ये नेता रहेंगे मौजूद

रोड शो में प्रधानमंत्री के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, बीजेपी यूपी अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी और क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेंद्र सिसौदिया भी मौजूद रहेंगे। 2022 के विधानसभा चुनाव में भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसी रूट पर रथ निकाला था पुलिस ने रोड शो में आने वाले लोगों के लिए एडवाइजरी जारी की है।

PM Modi Raodshow in Ghaziabad-रोड शो में ये समान नहीं ले जा पाएंगे लोग

रोड शो के दौरान लोग अपने साथ कैमरा,  छाता, हैंडबैग, ब्रीफकेस, ट्रांजिस्टर, दूरबीन, रिमोट कंट्रोल कार चाभी, डिजिटल डायरी, टिफिन बॉक्स, थर्मस,कैंची, तार,   पानी की बोतल, लंच बॉक्स, छड़ी, बैग, परफ्यूम, खाद्य-पेय पदार्थ आदि लेकर नही जा सकते हैं।

रोड शो को लेकर जारी की गई ट्रैफिक एडवाइजरी

प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के चलते ट्रैफिक एडवाइजरी भी जारी की गई है।  इसके मुताबिक, शनिवार दोपहर 2 बजे से कई रूटों पर सिटी/रोडवेज बसें बंद रहेंगी इनमें लालकुआं के अलावा आनंद विहार से मोहन नगर, लोनी-तुलसी निकेतन से करन गेट चौराहा, डासना ब्रिज से हापुड चुंगी, जल निगम टी प्वाइंट से मेरठ तिराहा, सीमापुरी से मोहन नगर, एएलटी से मेरठ तिराहा, लालकुआं से चौधरी मोड़ शामिल हैं। मोहन नगर ,हापुड़ चुंगी, पुराना बस स्टैंड, सिद्धार्थ विहार, मेरठ तिराहा, मालीवाड़ा, घूकना मोड़, चौधरी मोड़, दूधेश्वरनाथ मंदिर क्षेत्र में दोपहर 3 बजे से ऑटो और बाइक नहीं चलेंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)