राजस्थान राजनीति

PM मोदी ने छत्तीसगढ़ और राजस्थान सरकार पर उठाए सवाल, बदलाव का किया दावा

PM will come to Gwalior tomorrow to gift development works
PM Modi France visit नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi ) ने राजस्थान की अशोक गहलोत और छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार की आलोचना की है और दोनों राज्यों में बदलाव का दावा किया है। राजस्थान और छत्तीसगढ़ दोनों राज्यों में फिलहाल कांग्रेस की सरकारें हैं और इस साल के अंत तक दोनों राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को छत्तीसगढ़ की जनता की ओर से राज्य की भूपेश बघेल सरकार पर अराजकता, बढ़ते अपराध, महिला उत्पीड़न, बढ़ती बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, घोटाले और किसान विरोधी नीतियों का आरोप लगाते हुए एक आरोप पत्र जारी किया, जिसकी तस्वीरें थीं। छत्तीसगढ़ भाजपा द्वारा बड़े पैमाने पर साझा किया गया। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, छत्तीसगढ़ की वर्तमान सरकार के खिलाफ जनता-जनार्दन का ये आरोप पत्र हर क्षेत्र में राज्य की दुर्दशा को उजागर करता है। भाजपा इस गौरवशाली राज्य के दलितों, आदिवासियों और वंचितों को एक बार फिर विकास की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए प्रतिबद्ध है। ये भी पढ़ें..IND vs PAK: चार साल बाद भारत-पाकिस्तान की जंग, टीम इंडिया ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी वहीं, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शनिवार को राजस्थान के सवाई माधोपुर से गहलोत सरकार के खिलाफ परिवर्तन संकल्प यात्रा की शुरुआत की, जिसकी तस्वीरें राजस्थान बीजेपी ने ट्विटर पर शेयर कीं। इस पर जवाब देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi ) ने कहा, वीरांगनाओं की भूमि राजस्थान में न सिर्फ बीजेपी ने बल्कि जनता ने भी परिवर्तन लाने का मन बना लिया है। मुझे विश्वास है कि आज शुरू हुई यह परिवर्तन संकल्प यात्रा राज्य में लोगों की आकांक्षाओं को और मजबूत करेगी। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)