ब्रेकिंग न्यूज़ राजनीति Featured लोकसभा चुनाव 2024

अंबानी-अडानी से रातों रात क्या हुई डील ? अब चुप क्यों हैं शहजादे...PM मोदी का राहुल पर तीखा हमला

pm-modi-question-rahul-gandhi

करीमनगरः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने बुधवार को तेलंगाना के करीमनगर में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस पार्टी पर जोरदार हमला बोला। इस दौरान उन्होंने मंच से कांग्रेस से सवाल पूछा कि लोकसभा चुनाव की तारीख घोषित होने के बाद उन्होंने अंबानी और अडानी का नाम लेना क्यों बंद कर दिया। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने चुनाव के लिए उन उद्योगपतियों से कितना पैसा 'प्राप्त' किया है।

शहजादे बताएं अंबानी-अडानी को गाली देना क्यों बंद किया

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ''पिछले 5 साल से कांग्रेस के शहजाते सुबह उठते ही माला जपना शुरू कर देते थे। जब से उनका राफेल विमान ग्राउंडेड हुआ, तब से नई माला जपने लगते थे। पिछले 5 वर्षों से एक ही माला जपते रहे, ''5 उद्योगपति'', फिर धीरे-धीरे 'अंबानी', 'अडानी' कहने लगे, लेकिन जब से चुनाव घोषित हुए हैं, उन्होंने अंबानी और अडानी को गाली देना बंद कर दिया है।

अडानी-अंबानी ने कितना माल उठाया 

आज मैं तेलंगाना की धरती से पूछना चाहता हूं? मैं कांग्रेस के शहजादे से पूछना चाहता हूं कि उन्हें अडानी और अंबानी से कितनी संपत्ति मिली है? क्या आपने काले धन से भरी बोरी खो दी है? ऐसी कौन सी डील हुई कि आपने रातों-रात अंबानी-अडानी को गाली देना बंद कर दिया? दाल में जरूर कुछ काला है। अंबानी और अडानी को 5 साल तक गालियां दी गईं और रातों-रात गालियां बंद हो गईं।' मतलब, आपको चोरी का कोई न कोई सामान फुल टेंपो में मिल गया है। देश को जवाब देना होगा।”

ये भी पढ़ेंः- बसपा सुप्रीमो मायावती ने भतीजे आकाश आनंद को उत्तराधिकारी के साथ राष्ट्रीय संयोजक पद से हटाया

पीएम ने बीआरएस और कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना

पीएम मोदी ने आगे बीआरएस और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, "भ्रष्टाचार एक फेविकोल है जो कांग्रेस और बीआरएस का सामान्य चरित्र है। दोनों एक दूसरे पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हैं। लेकिन, पिछले दरवाजे से, दोनों एक ही भ्रष्टाचार सिंडिकेट का हिस्सा हैं। बीआरएस लोग कांग्रेस पर कैश फॉर वोट का आरोप लगाते थे।

लेकिन, जब तक वे सत्ता में थे, क्या उन्होंने कभी जांच करायी? जब कांग्रेस विपक्ष में थी तो बीआरएस पर कालेश्वरम घोटाले का आरोप लगाती थी, आए दिन हंगामा करती थी। इतने समय से तेलंगाना में कांग्रेस की सरकार है, लेकिन उन्होंने अभी तक कालेश्वरम घोटाले की कोई जांच नहीं कराई है। क्योंकि दोनों एक ही भ्रष्टाचार सिंडिकेट का हिस्सा हैं।”

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)