PM Modi Meditation, नई दिल्लीः तमिलनाडु के कन्याकुमारी स्थित विवेकानंद रॉक मेमोरियल (Vivekananda Rock Memorial) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi ) की ध्यान साधना जारी रहा। पीएम मोदी विवेकानंद की प्रतिमा के सामने ध्यान कर रहे हैं। पीएम मोदी का कन्याकुमारी में 45 घंटे का ध्यान हैं ।
इस बीच कन्याकुमारी के विवेकानंद रॉक मेमोरियल से पीएम मोदी की कुछ तस्वीरें व वीडियो सामने आए है जिसमें देखा जा सकता है कि वो ध्यान मंडप हॉल में ध्यान में लीन हैं। इससे पहले उन्होंने सुबह-सुबह कन्याकुमारी (Kanyakumari) के संगम पर पूजा-अर्चना की।
Burnol moment for a few... proud moments for us... Repost if you also love it like me. Jai Sanatan
— ⲧⲏꪋӄú𝚛 (@Thakur_rj7774) May 31, 2024
Modi 3.0pic.twitter.com/wVzQOjTuPf
ध्यान से पहले की अम्मन देवी मंदिर में पूजा-अर्चना
बता दें कि सातवें चरण के मतदान से पहले पीएम मोदी कन्याकुमारी में ध्यान कर रहे हैं। पीएम मोदी अगले 35 घंटे तक मौन रहेंगे। करीब ढाई महीने के चुनाव प्रचार के बाद प्रधानमंत्री मोदी गुरुवार को कन्याकुमारी पहुंचे। जहां उन्होंने शाम को कन्याकुमारी में भगवती अम्मन देवी मंदिर में पूजा-अर्चना की। अम्मन मंदिर 108 शक्ति पीठों में एक है। ये मंदिर करीब 3000 साल पुराना है। वहीं मेमोरियल हॉल में जाने से पहले उन्होंने तिरुवल्लुवर, रामकृष्ण परमहंस, मां शारदा देवी और स्वामी विवेकानंद की प्रतिमाओं के सामने प्रार्थना भी की।
#NarendraModi यह ठीक नहीं कर रहे हैं। स्वयं तो ध्यान लगाकर, चित्त सधाकर बैठ गए हैं और इस तरह के चित्र से कितने लोगों का चित्त अस्थिर हो रहा होगा, इसकी कल्पना कर पाना भी कठिन है। 🤣#Kanyakumari pic.twitter.com/O4fkSnt9dg
— Yati Sharma (@yati_Official1) May 31, 2024
ये भी पढ़ेंः- PM मोदी की 'ध्यान साधना' पर सियासत तेज, तेजस्वी बोले- मार्केटिंग कर रहे...प्रसारण पर लगे रोक
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
पीएम एक जून तक कन्याकुमारी (Kanyakumari) में रहेंगे। इस दौरान जिले में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। भाजपा ने अपने नेताओं से वहां ज्यादा भीड़ न जुटाने को कहा है। गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान 16 मार्च से 30 मई के बीच पीएम मोदी ने 75 दिनों में 206 जनसभाएं और रोड शो किए और 80 इंटरव्यू दिए। औसतन, उन्होंने हर दिन करीब तीन सार्वजनिक कार्यक्रम आयोजित किए। उन्होंने भीषण गर्मी में 150 घंटे बिताए और मीडिया के एक हजार से अधिक सवालों के जवाब दिए।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)