
3 अक्टूबर 2014 को हुई थी मन की बात की शुरुआत
बता दें कि पीएम मोदी ने 103वें एपिसोड में मेरी माटी मेरा देश अभियान की शुरुआत की। मन की बात की शुरुआत 3 अक्टूबर 2014 को हुई थी। 30 अप्रैल 2023 को पीएम मोदी ने इसका 100वां एपिसोड पूरा किया। यह कार्यक्रम ऑल इंडिया रेडियो और दूरदर्शन के पूरे नेटवर्क, ऑल इंडिया रेडियो वेबसाइट और न्यूजोनएयर मोबाइल ऐप पर भी प्रसारित किया जाएगा। इसे ऑल इंडिया रेडियो, डीडी न्यूज, पीएमओ और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के यूट्यूब चैनलों पर भी लाइव-स्ट्रीम किया जाएगा। ऑल इंडिया रेडियो हिंदी प्रसारण के तुरंत बाद क्षेत्रीय भाषाओं में कार्यक्रम प्रसारित करेगा।ये भी पढ़ें..PM मोदी आज B20 शिखर सम्मेलन में वर्ल्ड के दिग्गजों को करेंगे संबोधितTune in at 11 AM tomorrow. Always a delight to highlight inspiring life journeys from across India. #MannKiBaat pic.twitter.com/XixbJHB3VE
— Narendra Modi (@narendramodi) August 26, 2023