जम्मूः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) 20 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री विभिन्न परियोजनाओं का शुभारंभ भी करेंगे। साथ ही वह पेरिस के एफिल टॉवर से भी 35 मीटर ऊंचे चिनाब नदी पर बने रेलवे पुल का भी उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा यहां अयोजित एक रैली को भी संबोधित करेंगे। फिलहाल पीएम मोदी के कार्यक्रम को अंतिम रूप दे दिया गया है।
मशहूर एफिल टावर से भी ऊंचा रेलवे ब्रिज
बता दें कि दुनिया का ये सबसे ऊंचा रेलवे पुल जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में चिनाब नदी पर बनाया गया है। इस पुल की ऊंचाई 359 मीटर (1178 फीट) है। यह पुल पेरिस के मशहूर एफिल टावर से भी 35 मीटर ऊंचा है । 1.3 किमी लंबा यह पुल कटरा से बनिहाल तक 111 किलोमीटर की दूरी में एक महत्वपूर्ण लिंक बनाता है।
ये भी पढ़ें..Free electricity scheme: पीएम मोदी का बड़ा ऐलान, इस याजना के तहत 300 यूनिट तक मुफ्त मिलेगी बिजली
इस पुल के बनने से उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक भी और खूबसूरत दिखेगा। जल्द ही इस रूट पर वंदे भारत और वंदे मेट्रो ट्रेनें दौड़ती नजर आएंगी। रेलवे ब्रिज की ऊंचाई ज्यादा होने के कारण कभी-कभी नीचे बादल भी नजर आते हैं और ऐसे में जब वंदे भारत चलेगी तो नजारा देखने लायक होगा।
इन परियोजनाओं का भी करेंगे उद्घाटन
दरअसल मंगलवार को अपने संसदीय क्षेत्र उधमपुर में शहीद कैप्टन तुषार महाजन रेलवे स्टेशन पर कटरा-दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव को देखने आए केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह कहा कि अपनी यात्रा के दौरान, प्रधानमंत्री सांबा विजयपुर में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), रियासी जिले में चिनाब नदी पर सबसे ऊंचे रेलवे पुल, उधमपुर में देविका परियोजना, आईआईएम जम्मू और शाहपुर-कंडी बांध परियोजना का उद्घाटन करेंगे।
उधमपुर PM Modi की पहली प्रसंद
उन्होंने कहा कि कश्मीर को ट्रेन के माध्यम से देश के बाकी हिस्सों से जोड़ने के ड्रीम प्रोजेक्ट को लंबित कार्यों को पूरा करने के लिए मई तक के लिए पुनर्निर्धारित किया गया है। मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि उधमपुर हमेशा से प्रधानमंत्री की प्राथमिकता सूची में रहा है, क्योंकि उन्होंने अपने 2014 के चुनाव अभियान की शुरुआत माता वैष्णो देवी मंदिर के दर्शन के बाद की थी। दरअसल, इस वक्त नई दिल्ली से कटरा तक वंदे भारत ट्रेन का संचालन किया जा रहा है, जिससे मां वैष्णो देवी के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं को काफी फायदा होता है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)