नई दिल्ली: कोरोना काल की असामान्य परिस्थितियों में भी देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की लोकप्रियता बनी हुई है। दुनिया के दूसरे देशों के नेताओं के मुकाबले नरेंद्र मोदी की स्वीकार्यता सबसे अधिक है। अमेरिकी डेटा इंटेलिजेंस फर्म 'मॉर्निंग कंसल्ट' के सर्वे में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ग्लोबल एप्रूवल रेटिंग सबसे अधिक 66 प्रतिशत आंकी गयी है। इसमें नरेन्द्र मोदी के मुकाबले अमेरिका, ब्रिटेन, रूस सहित 13 देशों के नेता शामिल हैं।
विश्व के विभिन्न देशों के नेताओं के लिए अप्रूवल रेटिंग ट्रैक कर साप्ताहिक आधार पर ताजा आंकड़े देने वाली अमेरिकी डेटा कंपनी मॉर्निंग कंसल्ट के सर्वे के अनुसार अप्रूवल रेटिंग में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दुनिया में शीर्ष स्थान पर चल रहे हैं। इसमें नरेन्द्र मोदी का 66 अप्रूवल दिखाया गया है, जबकि 28 प्रतिशत ने अस्वीकृत किया। कोरोना की दूसरी लहर के दौरान उनकी अप्रूवल रेटिंग में गिरावट आयी थी। अब ताजा आंकड़ों में नरेन्द्र मोदी 66 प्रतिशत ग्लोबल एप्रूवल रेटिंग के साथ विश्व के तमाम दूसरे नेताओं पर बढ़त बनाए हुए हैं। इन आंकड़ों में नरेन्द्र मोदी के बाद 65 प्रतिशत अप्रूवल रेटिंग के साथ इटली के प्रधानमंत्री मारियो ड्रैगी का नंबर है। तीसरे नंबर पर मैक्सिको के राष्ट्रपति लोपेज है, जिनकी अप्रूवल रेटिंग 63 प्रतिशत है।
विश्व के अलग-अलग देशों के नेताओं के अप्रूवल रेटिंग का मॉर्निंग कंसल्ट का आंकड़ा देखें तो नरेन्द्र मोदी (66%), इटली के प्रधानमंत्री मारियो (65%), मैक्सिको के राष्ट्रपति एंड्रेस मैनुअल लोपेज (63%), ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन (54%), जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल (53%), और अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (53%) शामिल हैं। इसी तरह कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो (48%), ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (44%), दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे इन (37%), स्पेनिस पेड्रो सांचेज (36%), ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो (35%), फ्रांसिसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रो (35%) और जापान के प्रधानमंत्री योशीहिदे सुगा (29%) बताए गए हैं।
यह भी पढ़ेंः-डब्ल्यूटीसी फाइनल से पहले एक मंच पर आए आईसीसी और फेसबुक, क्रिकेट फैंस को होगा ये फायदासर्वे करने वाली अमेरिकी डेटा कंपनी ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इटली, जापान, मैक्सिको, दक्षिण कोरिया, स्पेन, युनाइटेड किंगडम और संयुक्त राज्य में नेताओं के लिए अप्रूवल रेटिंग को ट्रैक करती है। इससे जुड़े आंकड़ों को संस्था हर सप्ताह ताजा आंकड़ों के साथ अपने पेज पर अपलोड करती है।