देश Featured

PM Modi Interaction With Top Indian Gamers: गेमर्स के साथ पीएम मोदी का गॉसिप, देखें वीडियो

blog_image_661a214d44fbb

PM Modi Interaction With Top Indian Gamers: आगामी लोकसभा चुनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi ) ने भारत के टॉप भारतीय गेमर्स (Top Indian Gamers) से मुलाकात की। इस हालिया मुलाकात की हर तरफ चर्चा हो रही है। इस दौरान पीएम मोदी गेमिंग क्रिएटर्स से देश में गेमिंग की बढ़ती संभावनाओं और युवाओं की तमाम उम्मीदों पर भी चर्चा की। इतना नहीं उन्होंने खुद वीआर, पीसी, कंसोल और मोबाइल गेमिंग में हाथ आजमाया।

PM Modi Interaction With Top Indian Gamers - गॉसिप का फुल वीडियो

पीएम मोदी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर इसका एक टीजर शेयर किया गया है. इसका टीजर रिलीज होने के बाद से ही लोग पीएम और गेमर्स के पूरे वीडियो का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। अब लोगों का इंतजार खत्म हो चुका है, क्योंकि पीएम और गेमर्स के बीच गॉसिप का फुल वीडियो रिलीज कर दिया गया है।लेकिन अब आपका इंतजार खत्म हो गया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत के टॉप गेमर्स के बीच हुई गॉसिप का फुल वीडियो पीएम के ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल और वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म पर यह जारी हुआ है। इससे पहले मोदी और गेमर्स के बीच हुई मुलाकात का टीजर जारी किया गया था। पीएम के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर  शेयर किए गए इस टीजर को अब तक कई लाख व्यूज मिल चुके हैं।

यहां देखें पूरा Video

बता दें कि पीएम के साथ इस बातचीत में गेमिंग इंडस्ट्री के टॉप प्लेयर्स अनिमेश अग्रवाल (8bitThug),  नमन माथुर ( SoulMortal), मिथिलेश पाटणकर (MythPat), अंशु बिष्ट,पायल धारे (PayalGaming), गणेश गंगाधर SkRossi) और तीर्थ मेहता मौजूद रहे। अगर आप भी पीएम और गेमर्स की मीटिंग का फुल वीडियो देखना चाहते हैं तो यहां देख सकते हैं। इस वीडियों भारत के उभरते गेमिंग क्रिएटर्स के लिए काफी मोटिवेशनल है, क्योंकि इससे उन्हें गेमिंग को करियर के तौर पर अपनाने में मदद मिलेगी। इसके अलावा इस वीडियो में देखा जा सकता है कि भारत में गेमिंग को लेकर कौन सी ऐसी चुनौतियां हैं, जिन पर अभी तक काबू नहीं पाया गया है।



ये भी पढ़ें..Lok Sabha Election 2024: पीएम मोदी आज जम्मू-कश्मीर में भरेंगे चुनावी हुंकार, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

PM से मिल गेमिंग क्रिएटर्स ने कहा-जीवन का सबसे खुशी का पल


उल्लेखनीय है कि भारत में इस समय 45-55 करोड़ खिलाड़ियों का विशाल गेमिंग दर्शक वर्ग है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के बाद गेमिंग क्रिएटर्स ने कहा कि यह उनके जीवन का सबसे खुशी का पल है। उन्होंने आगे कहा कि जब उन्हें पता चला कि पीएम मोदी उनसे मिलने हॉल में आने वाले हैं तो ऐसा लगा जैसे उनकी सांसें थम गईं हों।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)