उत्तराखंड फीचर्ड राजनीति

PM मोदी ने 'उत्तराखंड इन्वेस्टर्स समिट' का किया शुभारंभ, बोले- देवभूमि में अवसरों की कमी नहीं

Uttarakhand Global Investors Summit
Uttarakhand-Global-Investors-Summit Uttarakhand Global Investors Summit, देहरादून : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को देहरादून में दो दिवसीय उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 का उद्घाटन किया। साथ ही 44000 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स की अधारशिला रखी। इससे पहले देहरादून पहुंचने के बाद उनके काफिले का कार्यक्रम स्थल तक जोरदार स्वागत किया गया। सड़क के दोनों ओर पीएम के काफिले पर फूल बरसाए गए। इसके साथ ही पहाड़ी संस्कृति और लोकगीतों के साथ पीएम का भव्य स्वागत किया गया। इसके बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया। इस मौके पर राज्यपाल गुरुमीत सिंह, बाबा राम देव और अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।

संभावनाओं से भरी देवभूमि आपके लिए अनेक द्वार खोलगी

बता दें कि इस बार उत्तराखंड सरकार द्वारा ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की थीम "शांति से समृद्धि" रखी गई है। इन्वेस्टर्स समिट में हिस्सा लेने के लिए गौतम अडानी, नवीन जिंदल समेत कॉर्पोरेट जगत के तमाम दिग्गज शामिल हुए। इसके अलावा देश-दुनिया से एक हजार से ज्यादा निवेशक और प्रतिनिधि शामिल हुए। ये भी पढ़ें..फार्महाउस में फिसलकर गिरे तेलंगाना के पूर्व सीएम KCR, डॉक्टरों ने जताई ये आशंका  पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि देवभूमि उत्तराखंड में आकर मन धन्य हो जाता है। कुछ वर्ष पहले जब मैं बाबा केदार के दर्शन के लिए निकला था तो अचानक मेरे मुंह से निकल गया कि 21वीं सदी का यह तीसरा दशक उत्तराखंड का दशक है। मुझे ख़ुशी है कि मैं अपनी उस बात को लगातार क्रियान्वित होते हुए देख रहा हूँ।

विकास और विरासत दोनों के मंत्र के साथ आगे बढ़ रहा भारत

पीएम मोदी ने उद्योग जगत से कहा कि संभावनाओं से भरी ये देवभूमि निश्चित तौर पर आपके लिए अनेक द्वार खोलने वाली है। आज भारत विकास और विरासत दोनों के मंत्र के साथ आगे बढ़ रहा है। पीएम ने कहा पहले की सरकारों का दृष्टिकोण था कि सीमा पर स्थित क्षेत्रों को इस तरह रखा जाए कि पहुंच कम हो। डबल इंजन सरकार ने इस सोच को भी बदल दिया है। हम सीमावर्ती गांवों को अंतिम गांव के रूप में नहीं, बल्कि देश के पहले गांव के रूप में विकसित करने में लगे हैं। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)