प्रदेश देश बिहार

बिहार: पीएम मोदी ने किया कोसी रेल मेगा ब्रिज का उद्घाटन, इन परियोजनाओं का भी हुआ शुभारंभ

Kosi rail bridge.

 

पटना: पीएम नरेंद्र मोदी ने आज शुक्रवार को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से बिहार में कोसी रेल मेगा ब्रिज का उद्घाटन किया है। इस अवसर पर रेल मंत्री पीयूष गोयल भी मौजूद थे। रेल मंत्री ने कहा कि यह परियोजना न सिर्फ दो स्थानों को जोड़ेगी बल्कि राज्य के समग्र आर्थिक विकास के लिए बड़ा कारक साबित होगी।

बता दें, बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले पीएम मोदी ने राज्य को कई परियोजनाओं की सौगात दी है जिनमें से एक कोसी रेल मेगा ब्रिज का उद्घाटन है। आज ही के दिन पीएम मोदी बिहार में नई रेल लाइनों व विद्युतीकरण परियोजनाओं का भी उद्घाटन किया। कार्यक्रम के समाप्त होने के बाद पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ही बिहार की जनता को संबोधित किया।

यह भी पढ़ें- राष्ट्रपति ने मंत्री हरसिमरत कौर बादल के इस्तीफे को किया स्वीकार

पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधिन में कहा, 'आज बिहार में रेल कनेक्टिविटी के क्षेत्र में नया इतिहास रचा गया है। कोसी महासेतु और किउल ब्रिज के साथ ही बिहार में रेल यातायात, रेलवे के बिजलीकरण, रेलवे में मेक इन इंडिया को बढ़ावा देने, नए रोजगार पैदा करने वाले एक दर्जन प्रोजेक्ट्स का आज लोकार्पण और शुभारंभ हुआ है। करीब साढ़े आठ दशक पहले भूकंप की एक भीषण आपदा ने मिथिला और कोसी क्षेत्र को अलग-थलग कर दिया था। आज ये संयोग ही है कि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के बीच इन दोनों अंचलों को आपस में जोड़ा जा रहा है।