Sudarshan Setu, ओखाः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार सुबह ओखा और बेट द्वारका को जोड़ने वाले देश के सबसे लंबे केबल ब्रिज सुदर्शन सेतु का लोकार्पण किया। सुबह बेट द्वारका मंदिर में भगवान श्रीकृष्ण की पूजा-अर्चना करने के बाद सुबह 8.25 बजे सुदर्शन सेतु को देश को समर्पित किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सीआर पाटिल भी मौजूद थे।
बता दें कि रोड शो करने के बाद प्रधानमंत्री द्वारका के जगत मंदिर पहुंचेंगे। यहां द्वारकाधीश के दर्शन करने के बाद वह दोपहर 12।30 बजे सभा को संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम स्थल से प्रधानमंत्री देवभूमि द्वारका, जामनगर और पोरबंदर जिलों में 4 हजार करोड़ रुपये से अधिक की 11 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और भूमि पूजन करेंगे।
ये है पुल की खूबियां
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को सुदर्शन सेतु का उद्घाटन किया, जिसके लिए उन्होंने 7 अक्टूबर, 2017 को ओखा-बेट द्वारका ब्रिज का भूमि पूजन किया था। पुल से उन्होंने समुद्र का नजारा देखा और नावों पर सवार लोगों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया। करीब 978.93 करोड़ रुपये की लागत से 2320 मीटर लंबे पुल के बनने से ओखा और बेट द्वारका की राह आसान हो जाएगी। अभी तक श्रद्धालु द्वारकाधीश के निवास स्थान बेट द्वारका जाने के लिए नाव का सहारा लेते हैं।
इसमें वॉकवे के ऊपरी हिस्से पर सोलर पैनल भी लगाए गए हैं, जिससे एक मेगावाट बिजली का उत्पादन होता है। यह पुल वाहनों की आवाजाही को आसान बना देगा और द्वारका और बीट-द्वारका रोड के बीच यात्रा करने वाले भक्तों के समय को काफी कम कर देगा।
पुल का डेक मिश्रित स्टील-प्रबलित कंक्रीट से बना है जिसमें 900 मीटर सेंट्रल डबल स्पैन केबल-स्टेड स्पैन और 2.45 किमी लंबी एप्रोच रोड शामिल है। चार लेन वाले 27.20 मीटर चौड़े पुल के दोनों तरफ 2.50 मीटर चौड़े फुटपाथ हैं। इस पुल को 'सिग्नेचर ब्रिज' के नाम से जाना जाता था, इसका नाम बदलकर 'सुदर्शन सेतु' या सुदर्शन ब्रिज कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें..किसान आंदोलनः पथराव में एसपी व दो डीएसपी सहित 34 कर्मी हुए घायल
इस पुल पर सरपट दौड़ती गाड़ियों के चलने से न सिर्फ लोगों का समय बचेगा, बल्कि लोग समुद्र के खतरों से भी बचेंगे। ओखा से बेट द्वारका तक नाव के जरिए जाने में लोगों को 30 से 40 मिनट लगते थे, जो अब घटकर 5 से 10 मिनट रह जाएंगे। यह चार लेन वाला पुल 900 मीटर लंबे सेंट्रल केबल मॉड्यूल पर आधारित है।
द्वारका में करेंगे बैठक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 फरवरी को द्वारका में आमसभा को संबोधित करेंगे। यहां से वह जामनगर, देवभूमि द्वारका और पोरबंदर जिलों में 4153 करोड़ रुपये की 11 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इन तीन जिलों को कवर करने वाले विकास कार्यों में सड़क और भवन, शहरी विकास, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, पेट्रोलियम और गैस, रेलवे और ऊर्जा और पेट्रोकेमिकल्स विभाग की 11 परियोजनाएं शामिल हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)